भारतीय गणितज्ञ रामानुजन का जन्मदिवस एवं राष्ट्रीय गणित दिवस पर की संगोष्ठी

kapilvastupost

स्थानीय शिवपति इण्टर कालेज के प्रांगण में शुक्रवार को महान भारतीय गणितज्ञ “श्रीनिवास रामानुजन” के जन्मदिवस एवं राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम प्रसाद यादव एवं संचालन विद्यालय के खेल शिक्षक हौसिला प्रसाद यादव ने किया ।

इस अवसर पर विद्यालय के विभाग अध्यक्ष हरिश्वर बाजपेई ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का जीवन कई आश्चर्यों से भरा हुआ है।

रामानुजन ने गणित विषय की कोई औपचारिक पढ़ाई किए बिना ही कई गणितीय सिद्धांतों, मैथमेटिकल प्रमेय का प्रतिपादन किया।

इसी क्रम में गणित शिक्षक अरुण कुमार शुक्ला ने भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के कृतित्व एवम् व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रामानुजन ने मैथमेटिकल एनालिसिस इंफाइनट सीरीज फ्रैक्शन नंबर थ्योरी आदि जैसे गणित के कठिनतम क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिये हैं।

इसके चलते उनकी जयन्ती को हम हर साल राष्ट्रीय गणित दिवस के तौर पर मनाते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के गणित शिक्षक विश्वनाथ, विमल कुमार राय, धर्मेंद्र सिंह तोमर, सनोज गुप्ता, विद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्रा मौजूद रहें।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post