Skip to content
भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा लगातार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करते हुवे विपक्षी पार्टी के नेताओं को निशाना बना रही है जिसको लेकर विपक्षी पार्टियों ने सरकार के मनमाने कार्यवाही का विरोध कर रही है।
Kapilvastupost
सिद्धार्थ नगर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देश पर प्रदेश ब्यापी आंदोलन भाजपा सरकार द्वारा संसद के दोनों सदनों से इंडिया गठबंधन विपक्ष के 142 सांसदों को अलोकतांत्रिक ढंग से निलंबित किए जाने के विरोध में सपा कार्यालय से जिलाधिकारी कार्यालय सिद्धार्थ नगर तक इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ धरना प्रदर्शन कर लोकतंत्र तथा संविधान को बचाए जाने हेतु महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम जिलाधिकारी सिद्धार्थ नगर द्वारा कार्रवाई की मांग करते हुए सपा जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष लाल जी यादव , उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व स्पीकर माननीय माता प्रसाद पांडे एवं(विधायक) , पूर्व विधायक अनिल सिंह , पूर्व विधायक विजय पासवान , कमरूजमा (जिला महासचिव) , कमाल सिद्दीकी(जिला प्रवक्ता), अजय चौधरी (प्रदेश सचिव), धीरेंद्र यादव (जिला सचिव), अखिलेश मौर्या(जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग ), कमाल अहमद खा, विभा शुक्ला (प्रदेशसचिव), सैयद कुतुब( जिला सचिव), कमाल अहमद(जिला सचिव) बुद्धिराम, कपिल देव , पवन कुमार यादव , श्री शिवप्रसाद ,मैनू ,संनू , दारोगा ,कन्हैया पासवान ,अपने इंडिया गठबंधन तथा सैकड़ो समाजवादी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन देकर समाधान की मांग देते हुए !
error: Content is protected !!