राज्यमंत्री ग्राम्य विकास तथा ग्रामीण अभियन्त्रण विजय लक्ष्मी गौतम की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था/विकास विभाग की बैठक

kapilvastupost

सिद्धार्थनगर – राज्यमंत्री, ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम्य विकास तथा ग्रामीण अभियन्त्रण, उ0प्र0 सरकार  विजय लक्ष्मी गौतम की अध्यक्षता एवं जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान, जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी  जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कानून व्यवस्था/विकास विभाग की बैठक कलेक्ट्रेट सभाागार में सम्पन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम द्वारा ग्राम्य विकास विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओ की समीक्षा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि मनरेगा योजना के अन्तर्गत लगभग 44 हजार लेबर काम कर रहे है।

लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है। जनपद में अमृत सरोवर हेतु चयनित तालाबो पर कार्य किये जा रहे है। राज्यमंत्री ने निर्देश दिया कि अमृत सरोवर का निर्माण अच्छा एवं गुणवत्तापूर्ण हो। अमृत सरोवरो पर साफ-सफाई व्यवस्था रखी जाये। वृक्षारोपण, बैठने के लिए कुर्सी आदि की व्यवस्था हेा। अमृत सरोवर का जिला स्तरीय अधिकारी निरीक्षण करे। निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को उपलब्ध कराये।

इसके पश्चात प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास की समीक्षा की गयी। पीडी डीआरडीए ने मा0 मंत्री को अवगत कराया कि प्रधानमंत्री का लक्ष्य 412 तथा मुख्यमंत्री आवास का लक्ष्य 612 है।

राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्राम सचिव द्वारा पात्र लाभार्थी का सत्यापन करा लिया जाये। यदि कोई छूट गया है तो छूटे हुए लाभार्थी की सूची तैयार कर रखी जाये। पोर्टल खुलने पर उनका आनलाइन आवेदन कराया जाये।

इसी प्रकार भारत सरकार/उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ लाभ लाभार्थियों को मिले। पेशन, निःशुल्क राशन, आयुष्मान कार्ड तथा अन्य सभी प्राकर की योजनाओ का लाभ पात्र लाभार्थियों को मिले। स्वयं सहायता समूह की समीक्षा की गयी।

डीसीएनआरएलएम द्वारा अवगत कराया कि शासन द्वारा जो लक्ष्य दिया गया था उसे पूर्ण कर लिया गया है। जो भी समूह का गठन किया गया है उन्हे क्रियाशील रखने का निेर्दश दिया गया। समूह की महिलायें कोई भी उत्पादन कर रही है तो उसकी विक्री कराना सुनिश्चित कराये।

राज्यमंत्री ने गौवंश को गौशाला में संरक्षित कराने का निर्देश दिया। अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिया कि जो भी फाल्ट आदि हो उसे समय से ठीक कराकर विद्युत आपूर्ति कराना सुनिष्च्ति करे। जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा की गयी। पाइप डालने में जो भी सड़के टूट गयी है उन्हे ठीक कराने का निर्देश दिया गया।

इसके साथ की विधायक निधि एवं सांसद निधि की भी समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि आदर्श सांसद गांव में सभी योजनाओ का लाभ पहुूचाना सुनिश्चित करे।

जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी सफाई कर्मचारी अपने क्षेत्रों में रहे तथा साफ-सफाई व्यवस्था ठीक रखे। इसके साथ ही आगंन केन्द्रो एवं स्कूलो का निरीक्षण करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया गया।

इसके साथ जनपद के कानून व्यवस्था की समीक्षा की गयी। सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि भारत सरकार/प्रदेश सरकार की योजनाओ को जन-जन तक पहुॅचाये कोई भी पात्र लाभार्थी योजनाओ के लाभ से बंचित न रहे।

इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 नरेन्द्र कुमार वाजपेयी, डीसीमनरेगा रविशंकर पाण्डेय, डीडीओ गोपाल प्रसाद कुशवाहा, पीडी नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post