सिद्धार्थ नगर – विगत 15 जनवरी को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय एवं अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ अयोध्या दर्शन हेतु गये कांग्रेस पार्टी के ध्वज वाहक अनोखेलाल तिवारी के साथ राम मंदिर परिसर में भाजपा एवं संघ के लोगों द्वारा अभ्रदता एवं पार्टी के ध्वज का अपमान किया|
जिसके विरोध में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कार्यालय पर महात्मा गांधी जी के चित्र के समक्ष उपवास कर रघुपति राघव राजा राम का पाठ कर घटना का विरोध किया। और भगवान से प्रार्थना किया कि ऐसे आराजक तत्वों को सद्बुद्धि आये ।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रंजना मिश्रा, अनिल सिंह अन्नू, देवेन्द्र कुमार गुड्डू, दीपक यदुवंशी, देवेन्द्र कुमार राव, शौकत अली, प्रमोद कुमार, होरी लाल, सुदामा प्रसाद, प्रदीप यादव, सुनील कुमार वर्मा, कमलेश कुमार, पंकज, हर्ष कुमार, अकरम अली आदि उपस्थित थे।