हेमंत जायसवाल ने बच्चों को कृम नाशक एल्बेंडाजोल की खुराक देकर अभियान की शुरुआत

Devendra Srivastav

उस्का बाजार : विकास खंड उस्का बाजार के सभी सरकारी व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के पहले चरण में गुरुवार को एक से 19 वर्ष के छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल की खुराक खिलाई गई। वहीं दवा खिलाने के पश्चात एक घंटे तक बच्चो को शिक्षकों की निगरानी में रखा गया। कंपोजिट विद्यालय परसा खुर्द मे नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत जायसवाल ने बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक देकर अभियान की शुरुआत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हर छह महीने पर सभी को यह खुराक लेनी चाहिए। बीसीपीएम कृष्णमोहन पांडेय ने बताया कि दूसरा चरण 5 फरवरी को चलेगा जिसमें किसी भी कारण से छूटे लोगों को खुराक दी जाएगी। एक से 19 वर्ष का कोई भी खुराक लेने से वंचित नहीं रहेगा। डा. सुरेश चौधरी व अशोक सिंह ने बच्चों को स्वस्थ रहने के महत्वपूर्ण टिप्स बताए। इस दौरान सोमनाथ मिश्र , बालजीत कुमार ,अभय श्रीवास्तव ,अभिषेक मिश्रा ,चंद्रजीत ,अमित ,रीतेश , हरिकेश ,राजाराम मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
14:34