भगवान बुद्ध ने इस धरती से शान्ति का संदेश दिया है-अमित शाह

MOHAMMAD SHABAN

इटवा(सिद्धार्थनगर)। उत्तर प्रदेश की यह धरती भगवान बुद्ध की भूमि मानी जाती है। मैं भगवान बुद्ध को प्रणाम करके अपनी बात की शुरुआत करना चाहता हूं। भगवान बुद्ध ने यहां से शान्ति का संदेश दिया है। यह पलटा देवी शक्तिपीठ की भूमि है। जहां शक्तिपीठ होती है वहां शक्ति का संचार होता है।

उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के नेता व केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को इटवा कस्बा बांसी रोड पर मौजूद लोगों के सामने कही है। इटवा विधानसभा 305 के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डा. सतीश चन्द्र द्विवेदी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा में मौजूद लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील किया।
उन्होंने आगे कहा कि मैं यहां आया हूं तो अब तक पांच चरण के चुनाव समाप्त हो चुके हैं। पांच चरण के चुनाव में जनता ने भाजपा की सरकार बनाने का बहुमत दे दिया है। सपा, बसपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। छठे और सातवें चरण में यहां से 300 पार बहुमत देने के लिए आप को वोट देना है।

माताओं, भाइयों, बहनों पिछली बार जब मैं यहां आया था तो मैंने कहा था भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी सभी का कल्याण होगा। सपा, बसपा, कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में जो गरीबी बढ़ाने का काम किया है। भाजपा गरीबों के कल्याण के लिए काम करेगी।

पिछड़ा समाज के लोग, अनुसूचित जाति के लोग, हर वर्ग के गरीब लोगों के कल्याण के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार काम करेगी। मेरे जैसे अखिलेश बाबू के दो चश्मे हैं। एक चश्मे में उनको एक ही जाति दिखाई पड़ती है और दूसरे चश्मे में उनको एक धर्म दिखाई पड़ता है।

इससे मुझे और आपको कोई फायदा नहीं होगा। समाजवादी पार्टी आएगी तो एक ही जाति का काम करेगी। बसपा आएगी तो दूसरी जाति का काम करेगी। अगर सतीश द्विवेदी चुने गए तो सबका विकास होगा। इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व आम जनता मौजूद रही।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post