Skip to content

Kapilvastupost
बढ़नी विकास खंड में तैनात ग्राम सचिव अनुपन सिंह को सरकारी विकास कार्य में घोर अनियमितता एवंशासकीय धन के दुरुपयोग एवम गबन के आरोप में जिला पंचायत राज अधिकारी सिद्धार्थनगर द्वारा सोमवार को जारी पत्रांक संख्या 5093/7- पं/स्था /2023-24 में निलंबन का आदेश जारी किया गया है।
जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा किए गए आदेश में अनुपम सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी पर ग्राम पंचायत पैकी के विकास खंड बढ़नी के आंगनवाड़ी केंद्र के निर्माण में घोर उदासीनता एवम लापरवाही बरतना, ग्राम पंचायत सिसवा बुजुर्ग के जनसेवा केंद्र (सीएससी) का निर्माण न कराकर शासकीय धनराशि रुपया 4,00,000 का गबन /दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया है, इसके अलावा सहायक विकास अधिकारी बढ़नी के प्रभार से मुक्त होने के उपरांत अनाधिकृत तरीके से प्रशासनिक मद की शासकीय धनराशि रुपया 70,000 का आहरण कर दुरुपयोग एवम गबन का आरोपों के अंर्तगत अनुशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित की गई हैं।
उक्त आरोपों की जांच के लिए सहायक विकास अधिकारी उसका बाजार को जांच अधिकारी नामित करते हुए निर्देश दिया गया है कि अनुशासन एवम अपील नियमावली 1990 के प्रावधानों के अनुसार जांच कार्यवाही सुनिश्चित करें।
error: Content is protected !!