सीमाई क्षेत्र के लोगों को आत्म निर्भर बनाने के लिए स्किल इंडिया के तहत किया जा रहा है प्रशिक्षित: दयाशंकर

Kapilvastupost

बढ़नी सिद्धार्थ नगर । नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत मलगहिया में आयोजित बेसिक प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यतिथि कस्टम अधीक्षक दया शंकर दूबे ने कहा कि सीमाई क्षेत्र के लोगों को आत्म निर्भर बनाने के लिए सरकार की मंशा के अनुरूप प्रशिक्षित किया जा रहा है जिससे जीवनयापन में किसी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसएसबी के कमान्डेंट एलपी उपाध्याय ने कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्किल इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत यह प्रशिक्षण दिया जा रहा था जिससे सीमांत क्षेत्र के लोग आत्मनिर्भर बन सके।
समापन कार्यक्रम में कुछ दिन पूर्व बढ़नी में इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिन बच्चों ने प्रशिक्षण लिया था उनको प्रमाण पत्र तथा टूल किट दिया गया तथा विद्यालय के बच्चों द्वारा देश भक्ति गीत ऐसा देश है मेरा प्रस्तुत किया गया तथा सशस्त्र सीमा बल के महिला आरक्षी द्वारा नशा मुक्ति नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। जिन बच्चों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास करते हुए अनेकों प्रकार के देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया इसमें भाग लेने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमांडेंट उप कमांडेंट मुकेश गुर्जर मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post