सिद्धार्थ – यू पी बोर्ड एग्जाम 2024 जिले के साठ हजार छात्र देंगे परीक्षा

Kapilvastupost

सिद्धार्थनगर – आज सुरु होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए 114 केंद्रों पर  60350 परीक्षार्थी देंगे एग्जाम।

जिसमें – हाईस्कूल के 35627 और इंटरमीडिएट में • 24723 छात्र-छात्राएं हैं। जिले को पांच जोन और 14 सेक्टर में बांटा गया है।

परीक्षा के दौरान दिन में पांच सचल दस्ता और रात्रिकालीन के लिए सात सचल दस्ता गठित किया गया है।

जनपद के 114 परीक्षा केंद्रों पर शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा में 60350 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें हाईस्कूल के 35627 और इंटर के – 24723 छात्र-छात्राएं हैं। हाईस्कूल में संस्थागत परीक्षा में 19138 छात्र, 16293 छात्राएं, व्यक्तिगत परीक्षा में 120 छात्र व 76 छात्रा हैं।

नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध

गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध की जाएगी सख्त कार्रवाई

जबकि इंटर संस्थागत में 13273 छात्र, 10603 छात्राएं, व्यक्तिगत परीक्षा में 446 छात्र और 401 छात्रा हैं। बोर्ड परीक्षा में उत्तर पुपुस्तकाओं को जमा करने के लिए रतनसेन इंटर कलेज बांसी को मुख्य संकलन केंद्र बनाया गया है जबकि उप संकलन केंद्र में शिवपति इंटर कलेज शोहरतगढ़, माता प्रसाद जायसवाल इंटर कलेज इटवा, पीपुल्स इंटर कलेजडुमरियागंज, राजकीय इंटर कलेज नौगढ़ हैं।

जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान ने बताया कि बोर्ड परीक्षा गुरुवार से शुरू हो रही है। सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। शासन-प्रशासन से मिले निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करने के लिए संबंधित को निर्देशित कर दिया गया है। गड़बड़ी होने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post