महाशिवरात्रि पर्व पर क्षेत्र के शिव मंदिरों पर भक्तों ने की पूजा
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर
महाशिवरात्रि पर्व पर क्षेत्र के शिव मंदिरों पर सुबह सवेरे से ही भक्तों ने पहुंचकर पूजन और अर्चना में जुटे रहे क्षेत्र के नगर पंचायत के सोहरतनाथ मंदिर ,शिवबाबा मंदिर, खैराहनिया,लुचुईया, बगहवा, चेतरा आदि स्थानों पर मंगलवार की सुबह शिवालयों पर भक्तों की काफी भीड़ रही। शिवालयों में हर-हर महादेव के नारों से के पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।
श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर भांग,धतूर, बेलपत्र,पंचामृत,अबीर ,गुलाल लगाकर सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की।डोई नदी के शिवमन्दिर में ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। मंदिर पुजारी राजेंद्र पांडेय,टिल्लू शर्मा, राजकुमार गिरि,ने भक्तों को पूजन कराया। महिलाएं शिवभक्ति गीत गाकर आरती की। मंदिर में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक व पूजा-अर्चना की।