अंतर्राष्ट्रीय वाहन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार भारत से चुराकर नेपाल में बेचते थे बाइक
जनपद सिद्धार्थ नगर में बाइक चोरों का बहुत सारा जाल भारत से नेपाल तक फैला हुवा है पुलिसिया कार्यवाही में अक्सर पकड़े जाते हैं और बरामदगी भी होती रही है |
निज़ाम अंसारी
अपराधियों एवं अपराध की रोकथाम के लिए लगातार चलाये जा रहे अभियान में इस बार पुलिस ने फिर बड़ी सफलता हासिल की है क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के नेतृत्व में तथा जीवन त्रिपाठी एसओजी प्रभारी मय टीम, रामकृपाल शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर मय पुलिस बल के साथ संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग मंगल तिराहा के पास कर रहे थे।
तभी दो मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति बिस्कोहर से मंगल तिराहे की तरफ आते हुए दिखाई दिए, जिनको रोककर उनके द्वारा लिए गए मोटर साइकिल के सम्बन्ध में दस्तावेज मांगे गए तो दिखने में असमर्थ रहे। उक्त वाहन चोरी के होने के संशय एवं सत्यापन हेतु पुलिस टीम द्वारा गहनता से
जांच की गयी, जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वारा चार शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए 12 अदद मोटर साइकिल एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद कर समय करीब 02:35 बजे प्रातः गिरफ़्तार किया गया।
बाइक चोरों से itrogation detail
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त पंकज गुप्ता पुत्र झिनक गुप्ता निवासी बिस्कोहर एवं रमन सैनी पुत्र रामनिवास सैनी निवासी ग्राम बड़हरा विशुनपुर थाना त्रिलोकपुर सिद्धार्थनगर से पूछताछ किया गया तो इनके द्वारा बताया गया है |
उनके दो अन्य साथी जिनका नाम क्रमशः लियाकत पुत्र मोहरर्म अली निवासी बिस्कोहर थाना त्रिलोकपुर व मुकेश सैनी पुत्र दिनेश सैनी ग्राम सोहना थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर का एक गैंग है, जो जनपद गोरखपुर,
बलरामपुर, गोण्डा और सिद्धार्थनगर से मोटरसाइकिल चोरी करते हैं तथा चोरी की मोटरसाइकिलों को रमन के आटो पार्ट्स की दुकान पर इकट्ठा करते हैं तथा चुराये हुये वाहनों के नम्बर प्लेट को निकालकर व चेसिस नम्बर को खुरचकर प्रयोग करते है।
रमन द्वारा चुरायी गयी मोटरसाइकिलों की फोटो खींचकर नेपाल राष्ट्र के एक व्यक्ति को जाकर दिखाकर सौदा तय कर लिया जाता है फिर उन लोगों द्वारा मोटर साइकिलों को नेपाल ले जाकर बेंच देते है और उससे प्राप्त धन को आपस में बांट लेते है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
रामकृपाल शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक थाना त्रिलोकपुर, उप-निरीक्षक जीवन त्रिपाठी, प्रभारी एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर, उप-निरीक्षक अमित कुमार, उप-निरीक्षक राजेश शुक्ला प्रभारी चौकी बिस्कोहर थाना त्रिलोकपुर आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।
गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना त्रिलोकपुर पर मु0अ0सं0 19/22 धारा 379, 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 03/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जी रही है ।
उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डाक्टर यशवीर सिंह द्वारा उत्साहवर्धन हेतु नकद रुपये 20,000/- प्रदान किया गया ।