शोहरतगढ़ – आर्केस्ट्रा देखने को लेकर दो पक्षों मे जमकर हुआ मारपीट, दो घायल

Kapilvastupost

शोहरतगढ़ अन्तर्गत खुनुवा – शोहरतगढ मार्ग पर स्थित रमवापुर तिवारी गांव मे शुक्रवार को देर रात आर्केस्ट्रा देखने को लेकर दो पक्षों मे जमकर मारपीट हुआ जिसमें दो युवक घायल हो गये।

शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के महदेवा नानकार निवासी शंकर यादव ने शोहरतगढ़ थाने पर तहरीर देने के बाद बताया कि हम लोग शुक – वार को देर रात रमवापुर तिवारी गांव मे आर्केस्ट्रा देखने गये थे। रमवापुर तिवारी गांव के कुछ लोग स्टेज पर बार बालाओं के साथ डान्स कर रहे थे।

तभी स्टेज के एलाउन्सर से हम 500- रुपए का छुटटा माग लिये। जिस पर स्टेज पर डान्स कर रहे लोगो ने स्टेज से नीचे उतर कर मुझे मारने पीटने लगे। मेरे साथ के लोगों ने बीच-बचाव करने लगे। जिसपर लोग लाठी डंडा से पिटाई शुरू कर दी। जिसपर मेरे सिर मे गम्भीर चोट आयी और मेरा साथी राम विलास घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रमवापुर तिवारी गांव में राजन राजभर के लडके का मुण्डन था, जिसपर रात को आर्केस्ट्रा चल रहा था। आर्केस्ट्रा में बार बालाओं का डान्स देखने कई गांव के रंगरूट लोग आये थे। जिसपर इनाम देने को लेकर रात करीब 10 बजे जमकर मारपीट हुआ।

जिसमें तीन लोग घायल हो गये और तो कई लोगों को चोटे भी आयीं। आर्केस्ट्रा में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

100 डायल करने पर शोहरतगढ पुलिस रात मे घटनास्थल पर गयी थी। जिसपर मामला शान्त हो गया था। शनिवार को सुबह घायल हुए महदेवा नानकार के शंकर और राम विलास ने शोहरतगढ थाने पर रमवापुर तिवारी गांव के अंगद राजभर, संजीत, कल्लू पुत्र शिवपूजन, राजन, विशाल आदि लोगो के खिलाफ नामजद तहरीर दिये है।

इस सम्बन्ध मे शोहरतगढ थानाध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि दोनो पक्ष थाने पर आये थे। दोनो पक्ष एक-दूसरे के हाथ पैर जोड़कर सुलह कर लिया।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post