बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर डबल इनजन की सरकार फेल गरीब विरोधी है सरकार

kapilvastupost

जब से देश में बी जे पी ने सत्ता संभाला है तब से देश का विकास रूक गया है जनता मंहगाई से परेसान है  खासतौर पर गरीब और माध्यम परिवार के लोग | उस समय हमारा रुपया डॉलर के मुकाबले 56 रुपये के लगभग था आज एक डॉलर भारत के 83  रुपये के उपर है  ये किस तरह का विकास है आगे बढ़ने के बजाय  पीछे जा रहा है देश |

मंहगाई एक अभिशाप हो गया है जो देश और समाज को घेर रहा है। जीवन की हर क्षेत्र में महंगाई की बढ़ती लहर से लोग पीड़ित हो रहे हैं। अशिक्षित लोग, गरीब वर्ग, और वाणिज्यिक मंदी की वजह से आम आदमी की जेब तंग हो गयी  है। खाने कि व्यवस्था के सिवाय अपने बच्चों के लिए खिलौना और मिठाई खरीदने के लिए सोचना पड़ता है |

पेट्रोलियम उत्पादों, खाने के सामान  और आवश्यक सामग्रियों की मंहगाई की दहशत से लोग परेशान हैं। रोज़मर्रा की जिंदगी में अनायास ही अंधेरे छाए हुए हैं। उक्त बातें इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने पचपेड़वा ,केसर ,परसा ,बंदूवारे, कठेला क्षेत्र में प्रचार प्रसार के दौरान कहा |

यह मंहगाई का रोग सबके लिए है, लेकिन सबसे ज़्यादा उसका असर गरीबों, मध्यम वर्ग और निचले वर्ग की जेबों पर पड़ता है। रोज़मर्रा की चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण लोगों अपने बजट बिगड़ता जा रहा है |

बढ़ती मंहगाई का सीधा असर भूखमरी और गरीबी को बढ़ावा देना है। लोग अब अपनी आर्थिक स्थिति में संकट से जूझ रहे हैं। पहले सिंगल इंजन और अब डबल इंजन कि सरकार कुछ नहीं कर पाई है | जनता को इसे देखना होगा उनके  सामने ही उनका और उनके बच्चों का भविष्य ऐसे लोगों के हाथों में है जिनको गरीबों से लेना देना नहीं है |

इस दौरान  नेता व समाज सेवी इसरार अहमद , हामिद भाई , कदीर भाई , डॉ मुबारक , रहमान भाई , सुम्मु मोहब्बत अली  जनसंवाद के दौरान क्षेत्र में गठबंधन प्रत्याशी कुशल तिवारी के पक्ष में मतदान कर मंहगाई ko ख़तम करने की बात कही उन्होंने कहा सरकार चाहे तो क्या नहीं हो सकता | 

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post