INDIA गठबंधन भारतीय राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार बदलेगी गरीबों की किस्मत

kapilvastupost

देश की बदहाल अर्थव्यवस्था के बीच जहाँ अमीर और अमीर होता जा रहा है वहीं गरीब कुंएं में धंसता जा रहा है | देश की गरीब जनता के लिए महत्पूर्ण 2024 का लोकसभा चुनाव उनकी किस्मत बदलने वाला है  इस चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत को गरीबों कि जिंदगी में बड़े बदलाओं की तरह देखा जा रहा है |

अबतक के हुवे छठे चरण के चुनाव तक देश भर से जो एनालिसिस और एक्सपर्ट्स की राय उनका नजरिया दिख रहा है और राजनीति के लोकल जानकारों का मानना है कि NDA गठबंधन की सीटें कम से कम 20 % कम हो रही हैं | NDA गठबंधन के पास लगभग 342 सांसद हैं जो अपने आप में एक पहाड़ कि तरह दिखती हैं इसको चुनौती देना आसान नहीं है |

बी जे पी की गलत नीतियों से आम जनता के उपर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ा है उनका जीवन कठिनाइयों से भरा है इस बार जनता अपने अधिकारों के लिए चुनाव लड़ रही है इसलिय NDA गठबंधन की 20 % सीटें कम होने से यह गठबंधन 273 पर आकर सिमट सकता है |

यदि सीटें 30 % घटती हैं तो सरकार बना पाने की स्थित में नहीं होगी | बी जे पी के क्वालिटी और कैरेक्टर के आधार पर अन्य दल उससे डर कर दूर भागेंगी और सरकार को अपना समर्थन नहीं देंगी |

ऐसे में इंडिया गठबंधन की तरफ अन्य दलों का रुझान बढ़ सकता है और उसे बहुमत का आंकड़ा पार करने में देर नहीं लगेगी ऐसे में यदि सरकार इंडिया गठबंधन की बनती है तो गरीबों को सामाजिक ,आर्थिक, सविधान की रक्षा , सामाजिक सुरक्षा, बेहतर शिक्षा , स्वास्थ्य , रोजगार , पेंसन और लाखों की सहायता  के साथ ही आम आदमी के जीवन स्तर को बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post