Skip to contentKapilvastupost
जनपद सिद्धार्थनगर के तहसील इटवा के डोकम अम्या गांव में मशहूद रजा की याद में हर साल की तरह इस साल भी उर्स कलंदरी का आयोजन डोकम अम्या में किया जा रहा है। यह उर्स पिछले नौ सालों से लगातार मनाया जा रहा है । उर्स ग्यारह जून को मनाया जाएगा। उर्स की तैयारियां की जारही है।उर्स में बाहर से उल्मा ए इकराम बड़ी तादाद में आते है साथ की पूरे क्षेत्र की जनता के साथ साथ बाहरी मुरीदैन भी उर्स में जमा होते है। माशहूद रजा की जिंदा करामत यह मानी जाती है कि उनके इंतेकाल के बाद पहले इन्हें पीलीभीत में दफन किया गया था लेकिन बाद में उनकी लाश को निकाल कर डोकम अम्या में लाकर दोबारा दफन किया गया।महीनो बाद लाश निकालने के बाद भी कफन पर दाग भी नही लगा था न ही लाश खराब हुई थी। क्षेत्र के लोग काफी अकीदत के साथ मजार पर हाजिरी देते हैं।
बाईट-अजरत मौलाना तसरीफ रजा
बाईट-अजरत मौलाना
error: Content is protected !!