टी डी पी एल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में जम्हीरिया ने 25 रन से जीता पुरस्कार में टीम को मिला अपाचे मोटर साइकिल
T D P L के अध्यक्ष मेजर सिंह चौहान क्षेत्र की नामी गिरामी हस्ती है जिनका आम आदमी में बहुत बड़ा नाम है वह हमेशा क्षेत्र में लोगों को बढ़ावा देने का काम करते हैं |
जम्हीरिया के सुभम यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया
सुरेश यादव / निज़ाम अंसारी
पकड़ी बाज़ार / शोहरतगढ़ / सिद्धार्थ नगर
सोमवार को पकड़ी बाज़ार में खेले गए चर्चित क्रिकेट प्रतियोगिता टडिया प्रीमियर लीग का फाइनल मैच हतवा और जम्हीरिया के बीच खेला गया जिसमें जम्हीरिया की टीम ने जीत दर्ज कर फाइनल अपने नाम कर लिया |
फाइनल मैच हतवा और जम्हीरिया के बीच खेला गया जिसमें जम्हीरिया ने हतवा को 25 रनों से हराया , रोमांचक मुकाबले में जम्हीरिया की टीम ने तास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुवे 14 ओवर खेल कर 137 रन बनाकर टीम आल आउट हो गयी |
मुकाबले के लिए उतरी हतवा की टीम ने निर्धारित 15 ओवेरों में 12 वें ओवर सभी विकटों के नुक्सान पर मात्र 112 रन ही बना सकी |
और इस तरह जम्हीरिया की टीम ने 25 रनों से विजय दर्ज करते हुवे खिताब अपने नाम कर लिया इस दौरान विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया गया विजेता टीम को अपाचे मोटर साइकिल और up विजेता टीम को टी वी एस सपोर्ट बाइक उपहार में दिया गया | इस मौके पर टी डी पी एल के अध्यक्ष मेजर सिंह चौहान , राजेश पाठक ,गोपाल तिवारी ,शैलेश पाण्डेय ,भारत किशोर चौधरी , सुरेन्द्र चौहान ,विनोद ओझा शिवा आदि मौजूद रहे |