थाना शोहरतगढ़ : बानगंगा से गायब हुई पिकप का अभी तक नहीं लगा सुराग
सिसवां चौराहे पर स्थित दूकान का ताला तोड़कर हुई चोरी के मामले का पर्दाफाश नहीं सी सी टी वी में साफ़ दिखाई पड़ रहा है चोर बावजूद पुलिस के पकड़ से दूर
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ थाना क्षेत्र के नीबी निवासी सुनील कुमार चौरसिया का बानगंगा चौराहा पर गल्ला व्यापार का दुकान चल रहा हैं जिनका पिकप सफेद रंग मकान के बगल मे प्रतिदिन के तरह रात को भी खड़ी थी |
जब सुबह उठकर देखे तो पिकप सफेद रंग नम्बर UP 55T 6003 नहीं हैं जिसका लोगो से पता किया तो कही पता नहीं चल रहा हैं पीड़ित ने स्थानीय थाना शोहरतगढ मे अपनी पिकप चोरी हो जाने का दिया शिकायत प्रार्थना पत्र इस संदर्भ मे थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र दिया जा चूका है अभी तक गाड़ी का पता नहीं लगा ।