हलवाई संघ के तत्वाधान में होली मिलन समारोह 25 को
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय हलवाई संघके तत्वावधान में हलवाई समाज का होली मिलन समारोह का आयोजन 25 मार्च को दिन में 11 बजे से सिद्धार्थनगर के मोदनवाल लाज में आयोजित किया गया है।
उक्त जानकारी कार्यक्रम संयोजक एंव जिलाध्यक्ष गोपाल मोदनवाल ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सुनील मोदनवाल एंव विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष दीनानाथ मोदनवाल एंव प्रदेश प्रभारी अनूप मोदनवाल, राष्ट्रीय सचिव विश्वनाथ मोदनवाल रहेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपाल मोदनवाल एवं संचालन प्रदेश महासचिव पंकज मोदनवाल करेंगे। उन्होंने मीडिया के माध्यम से अपील किया है कि सभी स्वजातीय बन्धु समय से पहुँचकर कार्यक्रम को सफल बनावे। उन्होंने बताया कार्यक्रम की सफलता के लिये बर्डपुर, शोहरतगढ़, बढ़नी, कठेला, तिवारीपुर में स्वजातीय बन्धुओं से मिलकर सम्पर्क स्थापित किया गया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु चर्चा की गई।
सम्पर्क कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी अनूप मोदनवाल, जिलाध्यक्ष गोपाल मोदनवाल, ब्लाक अध्यक्ष लालचंद मोदनवाल, ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार मोदनवाल, कुश मोदनवाल, श्रवण मोदनवाल, गंगा प्रसाद, अवधेश मोदनवाल, भानु प्रताप आदि लोग रहे।