इंडो नेपाल टूर्नामेंट ट्राफी पर उस्का बाज़ार का कब्जा

मुख्य अतिथि नेपाल के पूर्व बन मंत्री मोहम्मद वकील ने विजेता टीम के कप्तान को एक लाख पच्चीस हजार का चेक व ट्राफी दे कर सम्मानित किया और उप विजेता टीम को 75000 हजार का चेक दिया।

निज़ाम जिलानी
ककरहवा(सिद्धार्थनगर)
पड़रिया नेपाल मे चल रहे इंडो नेपाल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल मैच इतवार को एम एफ सी उस्का बाजार और लुम्बिनी के बीच खेला गया |

उस्का बाजार की टीम टास जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया एम एफ सी उस्का बाजार ने चौदह ओवर तीन गेंद मे 213 रन का लक्ष्य दिया जबाब मे उतरी लुम्बिनी की टीम ने पन्द्रह ओवरों मे सिर्फ 187 रन पे ही सिमट गई|

एम एफ सी उस्का ने मात्र 26 रनो से फाईनल मुकाबले को अपने नाम किया मैच मे सर्वाधिक रन मुलायम ने मात्र पंद्रह गेंदों मे 61 रन का योगदान अपने टीम को दिया वहीं शिवम ने 50 रन और सचिन ने 39 रनों का योगदान करते हुवे मैच को शिखर पर पहूंचाया ।
मुख्य अतिथि नेपाल के पूर्व बन मंत्री मोहम्मद वकील ने विजेता टीम के कप्तान को एक एक लाख पच्चीस हजार का चेक व ट्राफी दे कर सम्मानित किया और उप विजेता टीम को 75000 हजार का चेक दिया।

टूर्नामेंट आयोजक अहमद हुसैन, शरीफ, शमीम, आफताब, सूरज, रशीद आदि लोग शामिल रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post