साहब ! आखिर कब खुलेंगे सार्वजनिक शौचालय और पंचायत भवन..?
महेन्द्र कुमार गौतम
बांसी – सिद्धार्थनगर स्वच्छ भारत के नाम पर घर घर शौचालय और प्रत्येक ग्राम पंचायत में सार्वजनिक शौचालय बनकर शो पीस के तरह खड़े हैं लेकिन मिठवल ब्लॉक के आधे अधिक ग्राम पंचायतों में नई प्रधानी आने के बाद से अब तक ताला तक नही खुल सका|
और तो और पात्रों को मिले शौचालय भी खंडहर बन चुके हैं।इस से साफ जाहिर है की इसके जिम्मेदारों ने खूब मलाई काटी जिस कारण कई शौचालय बनते ही ढह गए।
यही हाल ग्राम पंचायत भवन का भी है,जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को ब्लॉक पर आवश्यक कार्य के लिए दौड़ना न पड़े जिसके लिए सरकार ने पंचायत सहायक भी नियुक्त कर दिए लेकिन नतीजा वही अब भी वही है। कहीं तो पंचायत भवन निर्माण हो रहा तो कहीं उसपर रंगरोगन।तो कही बैठने और आवश्यक सामग्री ही नही।
जिसका मौज पंचायत सहायक घूम कर ले रहे।
इस सम्बंध में एडीओ पंचायत मिठवल से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन सम्पर्क नही हो सका।