इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ : गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर स्थित शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के कोइरीडीहा गांव के समीप रेलवे लाईन के पास रविवार सुबह इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर एक (65) वृद्ध की मौत हो गई।
शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के परिगवा गांव निवासी नरेश धोबी पुत्र अवधू धोबी उम्र 65 वर्ष रविवार सुबह चार बजे घर से निकलकर कोइरीडीहा गांव की तरफ गया था। जैसे ही गांव के समीप रेलवे लाइन पार करने रेलवे ट्रैक गया। तभी गोरखपुर की तरफ से आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से नरेश धोबी की मौत हो गई।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची शोहरतगढ़ पुलिस ने परिजनों से शव की शिनाख्त कराई। इस संबंध में शोहरतगढ़ थाने के एस आई रविकांत मणि त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।