विद्यालय के 50 वर्ष पूरे होने पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
एक समय जब इस विद्यालय की अव्यवस्था को लेकर प्रशासन द्वारा ध्वस्तीकरण का आदेश जारी किया गया था और उस आदेश के खिलाफ उसको निरस्त करने को लेकर क्षेत्र वासियों ने लड़ाई लड़ी थी | विरोध के असर से न सिर्फ विद्यालय बचा बल्कि शानदार पढाई के साथ क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि मानी जाती है |विद्यालय में ऐसे भी टीचर हैं जिन्होंने अपनी तनखाह इस विद्यालय के बेहतर भविष्य के लिए लगाया |
निज़ाम अंसारी
क़स्बा शोहरतगढ़ के निकट खुनुवां रोड पर रमवापुर के निकट स्थित विद्यालय श्रीलाल बहादुर शास्त्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रमवापुर तिवारी के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बड़े ही धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया गया जिसका उद्घाटन विद्यालय की परबन्धिका श्रीमती सुसमा त्रिपाठी जी ने सरस्वती पूजन करने के पश्चात कबूतर उडा के किया |
इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक व क्षेत्र के नामवर व्यक्ति एवं विद्यालय के स्थापना के समय के प्रधानाचार्य श्री रामदास गुप्ता जी के परिजन प्रबंधन परिवार एवं गुरूजनों की उपस्थिति रही। बच्चों के तरफ से रंगा रग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के पूर्व छात्र प्रधान संघ अध्यक्ष डॉ पवन मिश्रा ,श्रीबाल मुकन्द वर्मा जी, तहसील दार शोहरतगढ, थानाध्यक्ष शोहरतगढ, छेत्रा अधिकारी शोहरतगढ, तमाम क्षेत्रीय प्रधान, छात्र एवं अभिभावक आदि की उपस्थिति रही|