शोहरतगढ़ तहसील : अंतर्गत खेतवाल मिश्र में कोटेदार द्वारा फ़रवरी माह का राशन वितरण नहीं करने से ग्रामीणों में रोष कार्यवाही की मांग

ग्राम चेतरा में भी लोगों को कम राशन और अधिक पैसे वसूले जाने की सूचना
एस खान
एक तरफ शासन जहाँ गरीबों को शत प्रतिशत राशन वितरण को लेकर गंभीर रहती है वही दूसरी ओर कोटेदारों द्वारा वितरण कार्यों में धांधली कर गरीबों का राशन डकार लिया जाता है यह किसकी शह पर होता है यह आम बात है लेकिन अधिकारी अगर सही हों तो प्रतिमाह और महीने के 25 दिन भी राशन बंटवाया जा सकता है |

और यही नहीं कोटेदार द्वारा जिस दिन बुलाया जाता है राशन देने के लिए उस दिन नहीं पहुँचने पर भी राशन उसका गायब हो जाता है दिक्कत इस बात की है जब कभी शिकायत होती है तो वह गम्भीरत से नहीं लिया जाता है और आम आदमी की सुनवाई नहीं हो पाती है बहुत भागदौड़ कर भी ले तो शिकायत करता को राशन देकर मामला निपटा लिया जाता हा बाकि गाँव वाले निराश और हताश ही रहते हैं उनको राशन नहीं मिल पाता |

ऐसा ही मामला शोहरतगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम खेतवल मिश्र का प्रकाश में आया है जहाँ ग्रामीणों ने जिलाधिकारी दीपक मीणा को शिकायती पत्र के माध्यम से कोटेदार पर कार्यवाही की मांग की है ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की कोटेदार राम मिलन चौहान द्वारा फ़रवरी माह का राशन नहीं दिया गया |

ग्रामीणों के अनुसार फ़रवरी माहि 12 तारिख को कोटेदार ने सभी कार्ड धारकों से अंगूठे का निशान लगवा लिया चना तेल देने के बाद गेहूं और चावल नहीं दीया गया जिससे ग्राम वासी पीड़ित हैं |

ग्रामीणों शमशेर ,कोइली ,भानमती ,अंजू ,राम हंस ,राधिका , सीमा आदि ने अपने सामूहिक शिकायत के माध्यम से जिलाधिकारी से जांच कर तत्काल राशन वितरण करवाने की मांग की है |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post