मशहूर सर्जन डॉ सरफ़राज़ ने आयशा सिद्दीका गर्ल्स (निसवां) कालेज की रखी आधारशिला

मो अमान
शोहरतगढ़ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत चिल्हिया में ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल समिति द्वारा संचालित होने वाले आयशा सिद्दीका गर्ल्स (निसवां) कालेज का शिलान्यास मुख्य अतिथि डा. सरफराज अंसारी ने किया।

इस अवसर पर डा. सरफराज अंसारी ने कहा कि क्षेत्र में निसवां कालेज की अति आवश्यकता है। इस क्षेत्र के लोगों को अपनी बच्चियों को तालीम दिलाने के लिए बाहर क्षेत्र में भेजना पड़ता है। यहाँ निसवां कालेज खुल जाने से बच्चियों को तालीम हासिल करने में बहुत सहूलियत हो जाएगी।

बच्चियां दुनियाबी तालीम के साथ साथ दीनी तालीम भी हासिल कर सकेंगी।बालिका शिक्षा मे यह निसवां कालेज मील का पत्थर साबित होगा।इस कालेज से बालिका शिक्षा क्षेत्र में बड़ी क्रान्ति आएगी।

आरफा पब्लिक स्कूल चिल्हिया के प्रबंधक निजाम अहमद अंसारी ने कहा कि इस क्षेत्र में एक भी निसवां कालेज न होने से क्षेत्र की बच्चियों की उच्च शिक्षा रुक जाती थी इसलिए निसवां कालेज बनवाने की मंशा जागृत हुई और आज उसकी नीव डाल दी गई है।

जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा और कालेज का संचालन शुरू करा दिया जाएगा।इस दौरान मौलाना व मुफ़ती इंतेखाब राजा, अल्ताफ हुसैन,इंजीनियर एजाज अंसारी,गुड्डू, फखरे आलम,सिराज अंसारी,मेराज अंसारी,रईस अंसारी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post