पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरा चौधरी में परीक्षा का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय
कलीमुल्लाह खान
परिषदीय विद्यालयों के वार्षिक परीक्षा का आज से हुआ आगाज सिद्धार्थनगर 23 मार्च। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित जिले के परिषदीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा का आज से आगाज हुआ। प्रश्नपत्रों के समय से जिले में न पहुंच पाने के कारण, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी निर्धारित समय सारिणी के एक दिन बाद यानी आज से परीक्षा का आगाज हुआ।
जिले के 1520 परिषदीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में परीक्षा के पहले दिन की प्रथम पाली में कक्षा 1 और 2 को छोड़कर कक्षा 3 की गणित, संस्कृत/उर्दू तथा 4 से 8 तक के कक्षाओं के प्रथम पाली में हिंदी तथा दूसरी पाली में संस्कृत/उर्दू की परीक्षाएं संपन्न हुई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी पत्र के मुताबिक पहले दिन यानी 22 मार्च की परीक्षा, अब आखिर में 28 मार्च को होगी।
प्रदेश में पहली बार सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी एक ही समय सारिणी और मॉडल प्रश्नपत्रों के अनुसार पूरे प्रदेश में एक साथ परिषदीय विद्यालयों में परीक्षा कराई जा रही है। परीक्षा दो पाली में हुई। प्रथम पाली 9:30 से 11:30 तक और दूसरी पाली की परीक्षा 12:30 से 2:30 तक हुई। परीक्षा शुचितापूर्ण ढंग से हो इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी और प्रधानाध्यापक/ प्रभारी प्रधानाध्यापक को कड़े निर्देश दिए गए हैं और स्वयं लगातार विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने विकास क्षेत्र बर्डपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरा चौधरी में हो रहे परीक्षा का आकस्मिक निरीक्षण किया। सभी कक्षा कक्ष में शांति एवं शुचितापूर्ण तरीके से हो रही परीक्षा तथा स्वच्छ एवं आकर्षक विद्यालय परिवेश को देखकर प्रधानाध्यापक कलीमुल्लाह की उन्होंने खूब प्रशंसा की।
विद्यालय में छात्र संख्या अधिक देखकर उन्होंने एक और अतिरिक्त अध्यापक के व्यवस्था का उन्होंने प्रधानाध्यापक कलीमुल्लाह को आश्वासन दिया।