विधायक विनय वर्मा की जीत से बढ़ी उम्मीदें बानगंगा बैराज को गोमती रिवरफ्रंट के तर्ज पर विकसित करने की मांग

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़ / सिद्धार्थ नगर बानगंगा बैराज एक ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है। बानगंगा नहर शोहरतगढ़ के आसपास के गांव के लिए सिंचाई का प्रमुख साधन भी है। यह नेपाल से जनपद में आने वाली प्रमुख पहाड़ी नदी है । बाणगंगा बैराज पर क्षेत्र से घूमने के लिए रोजाना हजारों पर्यटक आते हैं।

सुप्रसिद्ध बानगंगा बैराज व नहर का उद्घाटन 1986 ई० में डॉक्टर संपूर्णानंद के द्वारा किया गया था। विधायक विनय वर्मा की शानदार जीत से और योगी सरकार में मंत्री बनने की कवायद से लोगों में एक आस जगी है | बानगंगा बैराज को लखनऊ के गोमती रिवरफ्रंट के तर्ज पर विकसित करने की मांग की कवायद शुरू हो गई है। कस्बे के लोगों ने बाणगंगा बैराज का सुंदरीकरण करने की मांग की है। ताकि यह जनपद में एक ऐतिहासिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो सके।बाणगंगा बैराज पर

पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी संतोष पासवान ने कहा है कि बाणगंगा बैराज क्षेत्र का ऐतिहासिक पर्यटक स्थल है। बानगंगा बैराज परिसर में 501 मीटर ऊंचा तिरंगा झण्डा लगना चाहिए ताकि बानगंगा बैराज का गौरव बढ़ सके।

बगुलह्वा ग्राम प्रधान सद्दाम खान ने कहा है कि वर्तमान समय में क्षेत्र के लोगों में रोजी रोजगार एक बड़ी समस्या है बानगंगा के विकास से निश्चित ही रोजगार को बढ़ावा मिलेगा |

दो बार के प्रधान रह चुके पप्पू गुप्ता ने विधायक विनय वर्मा से चुनावी जीत के बाद सम्मान समारोह करके विधायक से पहले ही क्षेत्रीय विकास आर्यों का वादा भी ले चुके हैं विधायक ने इसके लिए पप्पू गुप्ता को आस्वस्त भी कर रखा है |

बानगंगा बैराज के तट से सटे प्रमुख गाँव धनौरा मुस्तहकम के प्रधान नसीम खान ने नदी के दोनों तरफ लगभग 5 किलोमीटर की रेंज में तटबंधों का विकास करने की मांग की है जिससे बानगंगा बैराज से सटे गाँव तक भी विकास की किरण पहुँच सके |

साथ ही साथ क्षेत्र की मशहूर हस्ती रहे महथा के भैय्या के बेटे प्रधान आसिम नैय्यर ने मांग की है की क्षेत्रीय विकास के मुद्दे को प्रमुखता के आधार पर विधायक जी बानगंगा का विकास करना चाहिए स्थानीय लोगों को बानगंगा से बहुत ही लगाव है लोग इसको लेकर अपना रोजगार और बेहतर भविष्य तलाशते हैं |

समाजसेवी व प्रधान मुबस्सिर हुसैन ने कहा कि बानगंगा बैराज को गोमती रिवरफ्रंट की तर्ज पर विकास होना ही चाहिए क्योंकि वर्तमान समय में विधान सभा क्षेत्र में ऐसे कार्यों को करने की जरूरत है जिससे पर्यटन के साथ साथ रोजगार को बढ़ावा मिल सके।

सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक वकार मोइज खान ने कहा है कि बाणगंगा बैराज शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र का गौरव है।स्थानीय विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार को इसे विकसित करने का विचार करना चाहिए।

नदी में बेहतरीन नावों के साथ ,शौचालय, कैंटीन , बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था भी होनी चाहिए।इसके आलावा शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के धर्मेंद्र जायसवाल,राजनेत गुप्ता,रामप्रताप, राधेश्याम,अखिलेश जायसवाल,अनिल जायसवाल,मनीष गुप्ता, चंदन चौहान,इरशाद खान,आरिफ खान,शहजाद सिद्दीकी,दानिश, अरमान अंसारी आदि ने भी गोमती रिवरफ्रंट की तर्ज पर बानगंगा बैराज को विकसित करने की मांग की है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post