सिद्धार्थ नगर – बेहतर जीवन की उम्मीद देकर विदेश भेजने का वादा करने वाली महिला एजेंट ने लाखों रुपये की करी ठगी , सदमे में गरीब परिवार ने एस प्राची सिंह से मांगी मदद

kapilvastupost 

एक गरीब परिवार को बेहतर जीवन की उम्मीद देकर विदेश भेजने का वादा करने वाली महिला एजेंट ने लाखों रुपये की ठगी कर ली, जिससे परिवार कर्ज और मानसिक दबाव के भारी बोझ तले दब गया है। यह घटना उस समय सामने आई जब पीड़ित परिवार ने अपनी स्थिति के बारे में स्थानीय प्रशासन से शिकायत की।

परिवार का कहना है कि नाजिया नाम की महिला एजेंट ने पहले तो उनसे बातचीत कर उनके बच्चों को विदेश भेजने का भरोसा दिलाया और इसके लिए प्रक्रिया व अन्य खर्चों के नाम पर बड़ी रकम ऐंठ ली। विदेश जाकर काम करने की उम्मीद में, परिवार ने अपने परिचितों से कर्ज भी ले लिया, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और अधिक दयनीय हो गई।

महिला एजेंट नाजिया ने न केवल पैसे लिए, बल्कि बार-बार बहाने बनाकर उन्हें झूठे दिलासे देती रही। कई महीनों इंतजार के बाद भी, जब एजेंट का कोई ठोस जवाब नहीं आया, तब जाकर परिवार को ठगी का एहसास हुआ। एजेंट ने न तो बच्चों को विदेश भेजने की कोई कार्रवाई की, न ही पैसे लौटाए।

मानसिक दबाव और गरीबी के बीच फंसे मोहम्मद अनवर रजा के परिवार के पास न तो अपनी पुश्तैनी ज़मीन है और न ही जीवन को फिर से शुरू करने के लिए साधन।

कर्ज के बढ़ते बोझ और लोगों के उधारी के कारण परिवार का आर्थिक संकट गहराता जा रहा है। इस ठगी के कारण परिवार मानसिक तनाव के चलते कई बार उनके सामने खाना रहते हुवे भी खाना मुश्किल हो गया है।

पीड़ित परिवार ने जिले की मुखिया कप्तान प्राची सिंह से अपील की है कि वह इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करे ताकि उन्हें न्याय मिल सके और भविष्य में किसी और परिवार के साथ ऐसा धोखा न हो।

 

 

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post