सिद्धार्थनगर। बाल दिवस के अवसर पर गुरुवार को मानव सेवा संस्थान ‘सेवा’ द्वारा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय ककरहवा एवं कल्पा देवी माधव प्रसाद कन्या जूनियर हाईस्कूल स्कूल सिकरी बाजार में बच्चों के साथ संगोष्ठी एवं खेल कूद का आयोजन कर बाल दिवस मनाया गया।
कल्पा देवी माधव प्रसाद कन्या जूनियर हाईस्कूल सिकरी बाजार एव पूर्व माध्यमिक विद्यालय ककरहवा में आयोजित कार्यक्रम में सर्व प्रथम देश के पूर्व प्रधानमत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया।
तत्पश्चात बच्चों के साथ संगोष्ठी का आयोजन कर मानव सेवा संस्थान सेवा के प्रोग्राम मैनेजर जय प्रकाश गुप्ता ने बच्चों को बाल दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पंडित नेहरू बच्चों से बहुत अधिक प्रेम करते थे, बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहते थे। उन्होंने बच्चों को बाल अधिकारों की जानकारी देते हुए बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी की रोकथाम तथा बाल यौन शोषण से बचाव के बारे में जागरूक किया।
फील्ड एरिया कंसल्टेंट संदीप कुमार मद्धेशिया ने बच्चो को गुड टच, बैड टच के बारे विस्तृत जाकनकारी दिया। इस अवसर पर बच्चों के बीच खो – खो, कबड्डी का खेल खेलवाकर उन्हें पुरस्कृत कर बच्चो का उत्साहवर्धन किया गया।
बाल दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मानव सेवा संस्थान सेवा के बृजलाल यादव, प्रियंका चौधरी, अखिलेश कुमार, कलावती चौरसिया, यूपीएस ककरहवा के प्रिंसिपल रामसेवक, सहायिका शालू कल्पदेवी माधव प्रसाद कन्या जूनियर हाईस्कूल के प्रिसिंपल मिथलेश तिवारी, हेमन्त शर्मा, विनय कुमार, शिवकुमार, शिक्षिका सोनाली, प्रियंका शर्मा सहित विद्यालय की छात्र छात्राएं भारी मात्रा में शामिल रहे।