सिद्धार्थ नगर – 17 साल बाद मिला जमीन का कब्जा, ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी, डी एम डा राजगणपति आर का जताया आभार

गुरु जी की कलम से

बढ़नी, सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत बढ़नी के पासमुड़िला देहात में 17 साल पहले आवंटित जमीन पर आज जिला अधिकारी सिद्धार्थ नगर के आदेश से ग्रामीण को कब्जा मिल गया।

पता चला है कि जिलाधिकारी डॉक्टर राजागणपति रामास्वामी के निर्देश पर तहसीलदार शोहरतगढ़अजय कुमार और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर पैमाइश कर खूंटा गाड़कर पट्टा धारकों को जमीन का कब्जा दिलाया।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2007 में 20 लोगों के नाम से जमीन का पट्टा आवंटित किया गया था, लेकिन अभी तक इन लोगों को कब्जा नहीं मिल पाया था।

इस संबंध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सिद्धार्थ नगर से गुहार लगाई थी। जिलाधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तहसीलदार शोहरतगढ़ को निर्देशित किया कि वह एक टीम के साथ मौके पर जाकरग्रामीणों को पट्टे की जमीन पर कब्जा दिलाएं।

आदेश के क्रम में आज बुधवार को तहसीलदार शोहरतगढ़ अजय कुमार, लेखपाल सुनील सिंह, प्रदीप शुक्ल, मोहित सिंह, अनीस कौशल, और बढ़नी चौकी इंचार्ज अमला यादव, के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ मौके पर मुडिला डीह पहुंची।

पुलिस टीम में 1 महिला कांस्टेबल और कुछ अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे।
जिन 9 लोगों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर जमीन का कब्जा दिया गया।

विगत 17 वर्षों से कब्जा पाने के लिए ग्रामीण अधिकारी से लेकर नेताओं तकका चक्कर लगाते रहे लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली थी सिद्धार्थनगर जनपद के वर्तमान जिला अधिकारी क्या देश पर कब्जा पाने से खुश ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने इतनी जल्दी न्याय दिलाकर उनका हक दिलवाया है।

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सिद्धार्थ नगर में यह भी मांग की है कि उन्हें किसी ग्राम पंचायत या नगर पंचायत बढ़नी में शामिल किया जाए ताकि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।

उन्होंने कहा कि जिले के तेजतर्रार जिलाधिकारी ही उनकी इस समस्या का समाधान कर सकते हैं। इस बात का उन लोगों को पूर्ण विश्वास था जिससे उन्होंने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया आनंन फानन में कब्जा मिलने से ग्रामीणों के विश्वास की पुष्टि भी हो गई

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post