जिम्मेदारों की मिली भगत से विकास के नाम पर फर्जी तरीके से पेमेंट कर सरकारी धन का बंदरबांट करने का लगाया आरोप
जनसूचना की मांग पर पंचायत सचिव रविकांत व बीडीओ द्वारा कोई सुनवाई नही किये जाने से नाराज़ ग्रामवासियों ने लगाई डीएम से गुहार
गुरु जी की कलम से
बढ़नी- सिद्धार्थ नगर जनपद के विकास खंड बढ़नी अंतर्गत ग्राम पंचायत सिसवा उर्फ शिवभारी गांव के दर्जनों लोगों ने विकास के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार करने का सामूहिक रूप से लिखित शिकायती पत्र जिलाधिकारी राजा गणपति आर को दिया है।
अश्विनी सिंह की अगुवाई में शपथ पत्र व फोटो ग्राफी साक्ष्य सहित दर्जनों ग्रामवासियों ने अपने शिकायती पत्र में कई बिंदुओं पर जांच की मांग करते हुए लिखा है कि 28-10-2024 को एक प्रार्थना पत्र दिया गया था।
जिसका कोई संज्ञान नहीं लिया गया है । इस कारण से हम सभी गांव वाले दोबारा डी एम साहब को अवगत करा रहे है।
उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए किसी सक्षम अधिकारी द्वारा जांच करवा कर दोषियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही किया जाना आवश्यक एवं न्याय संगत है।
मिली जानकारी अनुसार गांव वालों ने अपाने शिकायती पत्र में लिखा है कि
1 -महोदय हमारे ग्राम पंचायत में चक मार्ग संख्या (422) मिट्टी व खड़ंजा का कार्य, वीरपाल के खेत से हसन मोहम्मद के घर तक, मिट्टी व खड़ंजा कार्य क्रमसंख्या (60) पर 2019-2020 में किया गया था।
2-दोबारा उसी चक मार्ग संख्या (422) पर दोबारा कार्य नूर मोहम्मद के घर से जब्बार के घर तक मिट्टी व खड़जा कार्य 2020-2021 आईडी संख्या (31016310550) क्रम संख्या 119-पर बगैर कोई कार्य किये पेमेन्ट किया गया है।
3- तीसरी बार भी उसी चक मार्ग संख्या (422) पर ब्रिज विश्वकर्मा के घर से जुगाड़ी उर्फ हसन मोहम्मद के घर तक इन्टरलाकिन कार्य 2020-2021-में आईडी संख्या (31016310576) क्रम संख्या- (123) फर्जी पेमेन्ट कराया गया है ।जबकि घरातल पर 2019-2020-में कराया गया खड़ंजा कार्य टूटा फूटा मौजूद है। इन्टरलाकिन का कोई कार्य आज तक चक मार्ग संख्या (422) पर नहीं किया गया है। जिस का फोटो सलंग्न है। वहीं सकील के घर से खूटी के घर तक सी० सी रोड निर्माण कार्य 2020-2021-आईडी संख्या (37012910202) क्रम संख्या-120 पर फर्जी तरीके से पेमेंट कराया गया है ।जबकि आज तक वहां कोई सी सी रोड बना ही नहीं है। उक्त संबंध में कई बार खण्ड विकास अधिकारी बढ़नी व पंचायत सचिव रविकांत यादव को फोन से व लिखित शिकायत करने के बावजूद किसी भी तरह का कोई संज्ञान नहीं लिया जाता है। और पंचायत सचिव रविकांत यादव से शिकायत करने व सूचना का अधिकार के तहत सूचना की मांग पर भी इनके द्वारा न तो संज्ञान लिया जाता है। और न ही कोई सूचना दिया जाता है। गांव निवासी अश्विनी सिंह, राम चंदर, सुग्रीम बरुण, लाल मोहम्मद, संजीत, तिलकराम, नूर मोहम्मद, अब्दुल मन्हार, इबरार अहमद, सुबरन, नितिन कुमार मौर्य,भरत किशोर,अरविन्द आर्या,वासदेव, प्रेम यादव ,भरत साहू , बृजलाल विश्वकर्मा, आदि लोगों ने मामले की जांच किसी उच्चाधिकारी से कराये जाने की मांग की है।