Skip to contentनगर पंचायत शोहरतगढ़ के कई वार्डों में नए बिजली के पोल व तारों की आवश्यकता
Kapilvastupost
शोहरतगढ़। विधायक विनय वर्मा ने नागरिकों की समस्याओं को सुनकर समस्या निदान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए बांस, बल्ली व जर्जर तारों को जल्द ही बदला जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश पर दुर्घटनाओं को रोकने व फाल्ट की समस्या से निजात दिलाने के लिए शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी जर्जर पोल, जर्जर तार व बांस-बल्ली के सहारे आपूर्ति करने वाले स्थानों को चिंहित कर जल्द बदला जाएगा।
इसके लिए प्रधान, समाजसेवी व उपभोक्ताओं से प्रस्ताव मांगा गया है। उन्होंने कहा कि जर्जर पोल व तार आदि कीसमस्याओं से उपभोक्ताओं को निजात दिलाने के लिए पिछले माह ऊर्जा मंत्री को मांगपत्र सौंपा था।
error: Content is protected !!