Skip to content
![](https://kapilvastupost.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241204_132159-800x445.jpg)
Kapilvastupost
शोहरतगढ़ शासन के निर्देश पर मंगलवार को आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ सभागार में नगर पंचायत अध्यक्ष उमा अग्रवाल, एसडीएम शोहरतगढ़ चंद्रभान सिंह ने नगर में व्याप्त अतिक्रमण के सामाधान को लेकर व्यापारियों संग बैठक की।नगर पंचायत अध्यक्ष उमा अग्रवाल ने कहा कि फूटपाथ दुकानों को बढ़ा-चढ़ाकर लगाने से आवागमन अवरूद्ध हो जाता है इसलिए यह निर्णय लिया गया कि गोलघर से बुधई स्मारक व पुलिस बूथ से भारत माता चौक तक दुकानों की फड़ से छः फीट दूर डिवाइडर के बीच लाल पट्टी के अंदर आवंटित स्थानों पर दुकानें लगाएंगे।![](https://kapilvastupost.in/wp-content/uploads/2024/12/SAVE_20241204_144604-487x365.jpg)
पूर्व सभासद गोपी रूंगटा ने कहा कि नगर में अतिक्रमण इतना अधिक हो गया है कि राहगीरों का चलना मुश्किल हो जाता है। नगर में कोई घटना या दुर्घटना घट जाए तो आपातकाल स्थिति में पुलिस, एम्बुलेंस या फायर ब्रिगेड के वाहन बाजार के अंदर नहीं जा सकते हैं। और उन्होंने कहा कि भारत माता चौक के अगल बगल ठेला व चाट की दुकानें लगने से इसकी पवित्रता व भव्यता पर आंच आ रही है। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने ने कहा कि भारत माता चौक के पास चारों पोल के अंदर किसी भी प्रकार की कोई दुकान नहीं लगेगी। गोलघर से सोनारी मोहल्ला व पुलिस बूथ से भारत माता चौक तक फूटपाथ पर लगाने वाले दुकानदार पन्नी व पर्दा नहीं लगाएंगे जिससे पीछे वाले दुकानों को आड़ कर दे। और उन्होंने कहा कि नगर की सुंदरता सभी लोग बनाए रखें।गोलघर से बुधई स्मारक व पुलिस बूथ से भारत माता चौक तक दुकान के फड़ से छः फीट की दूरी पर फुटपाथ पर आवंटित स्थानों पर दुकान लगाएंगे।इसके लिए बुधवार को लाल रंग से पट्टी खींचा जाएगा ताकि फूटपाथ के लोग उस घेरे के अंदर दुकान लगाएं। सोमवार व शुक्रवार को पूर्व की भांति दुकानें लगती रहेगी। सब्जी दुकानदार सायंकाल साढ़े सात बजे के बाद दुकानें हटाई लें ताकि नियमित सफाई करने में कोई अड़चन न आने पाए।कोई भी दुकानदार अपने फड़ के आगे दुकान का सामान नहीं रखेगा। इस दौरान बैठक में नपं अध्यक्ष उमा अग्रवाल, एसडीएम शोहरतगढ़ चंद्रभान सिंह,अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल,गोपी रुंगटा,सभासद बब्लू गौड़,अनुप कसौधन, मनोज कुमार गुप्ता,दिनेश कुमार, महेश कसौधन, दुर्गा प्रसाद तिवारी,रोशन लाल मित्तल ,सौरभ अग्रवाल, संतोष गुप्ता,संदीप कुमार,राकेश कुमार आदि लोग मौजूद रहें।
error: Content is protected !!