सिद्धार्थ नगर – आशा बहू स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारियों ने भुगतान सहित अन्य समस्याओं के समाधान के लिए डीएम की सराहना की

सुरेन्द्र पाल

शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।

आशा बहू स्वास्थ्य समिति उ0प्र0 के पदाधिकारियों ने जनपद में आशा एवं आशा संगिनी के भुगतान सहित अन्य समस्याओं को जिलाधिकारी डॉ0 राजा गणपति आर0 द्वारा समाधान करनें पर जिलाधिकारी कों धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में अच्छे ढंग से कार्य कर जनपद कों प्रदेश में एक नम्बर का जनपद बनाने का संकल्प लिया है।

बुधवार को जनपद सिद्धार्थनगर के जिलाध्यक्ष निकलेश त्रिपाठी, उपाध्यक्ष सुमन त्रिपाठी, मंत्री सरिता सिंह, मण्डल संयोजक काजल दूबे, बांसी ब्लाक अध्यक्ष नैना दूबे, मिठवल ब्लाक अध्यक्ष संगीता देवी, खेसरहा ब्लाक अध्यक्ष वन्दना वर्मा, इटवा ब्लाक अध्यक्ष अमृता साहनी, नौगढ ब्लाक अध्यक्ष प्रिया पान्डेय, शोहरतगढ़ ब्लाक अध्यक्ष रीता गिरी सहित सभी ब्लाक अध्यक्षों द्वारा सिद्धार्थनगर जनपद के लोकप्रिय जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित सभी ब्लाकों के सीएचसी अधीक्षक, बीसीपीएम, बीपीएम एवं बैम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए हृदय से आभार प्रकट किया गया।

मण्डल संयोजक काजल दूबे जी ने बताया जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के क्रियाशीलता से सभी ब्लाकों के अधीक्षक सहित सभी जिम्मेदारों द्वारा आशाओं के भुगतान एवं अन्य सभी समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है।

इसके लिए हम सब डी एम सहित जनपद के सभी जिम्मेदार अधिकारियो एवं ब्लाक स्तरीय सभी अधिकारियों सादर प्रणाम करते हुए कोटि धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।

जिलाध्यक्ष निकलेश त्रिपाठी ने बताया कि हमारे जनपद में आशा एवं आशा संगिनी के भुगतान या अन्य कोई समस्या रह ही नही गयीं है।

हम सबका पूरा प्रयास है कि जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व में सभी इन्डीकेटरों को पूरा करते हुए जनपद को प्रथम श्रेणी में ले जाने का प्रयास किया जायेगा।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post