Skip to content
डिब्बे में सीट पर सामने बैठे व्यक्ति को छोड़ना मत – मृतक
पत्नी रेखा ने बताया कि पति द्वारा व्हाट्स पर भेजी गई फोटो में सीट के सामने बैठे व्यक्ति को मेरी हत्या का असल जिम्मेदार मान लेना । इसको छोड़ना नहीं । यह बात कहना है मृतक की पत्नी रेखा का । आज लाश मिलने के बाद कानून का शरण लिया जाएगा ।
kapilvastupost
सिद्धार्थनगर । वो घर नही आए । लेकिन उनकी लाश मिलने की GRP पुलिस से खबर आई कि उनका लाश मिली है । 15 दिसंबर 2024 की सुबह उनका फोन आया था कि मैं अंत्योदय ट्रेन से घर सिद्धार्थनगर आ रहा हूं । दोपहर में उनका फोन आता है कि मेरा ट्रेन के डिब्बे में बैठे व्यक्ति से कुछ कहा सुनी हो गई है । और विवाद हो गया । मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे है ।
जिसका फोटो भेज रहा हूं । यदि मेरी हत्या होती है तो मेरे मौत का असल जिम्मेदार यही व्यक्ति होगा । घटना मध्यप्रदेश और बांबे के मध्य जिला मदशौर थाना शामगढ़ की रेलवे ट्रैक/ ट्रेन की बताई जा रही है । यदि हत्या से बच गया तो 17 दिसंबर 2024 की सुबह सिद्धार्थनगर स्टेशन पहुंचूंगा । नहीं व्हाट्स पर भेजे हुए लोगों को छोड़ना मत ।
उक्त बाते मंगलवार की सुबह जनपद सिद्धार्थनगर के कोतवाली लोटन के ग्राम भीटपरा टोला बरगदवा निवासिनी रेखा राजभर पत्नी मृतक युवक अनिल राजभर और मृतक के पिता शंकर राजभर ने रो – रो कर “संदेश वाहक” से आप बीती बताई । उन्होंने बताया कि बेटा बांबे में “बोरी वली खाड़ी गणपत पाटिल नगर गली नंबर – 1 बांबे ” के झोपड़ पट्टी में रहकर अपना काम कारपेंटर का करता था ।
ओ ! तो ! नहीं आए लेकिन 16 दिसंबर 2024 की रात्रि लगभग 2 बजे उनके लाश मिलने की खबर म०प्र०के जिला मदशौर थाना GRP शामगढ़ पुलिस से आई । खबर से पूरे घर में कोहराम मच गया । क्षेत्रों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया । रेखा और शंकर ने बताया कि मेरे पति और बेटे अनिल राजभर जिनकी उम्र लगभग 38 वर्ष रही होगी । अभी 3 माह पहले माया नगरी बांबे उर्फ बंबा देवी रोजी रोटी हेतू गए हुए थे । अपने पीछे 4 बच्चों को छोड़ गए । अब इनका कौन होगा ।
पिता शंकर ने बताया कि मेरा बेटा अनिल राजभर पेशे से कारपेंटर का कारीगर था। बड़ा होनहार था । उसने बहु रेखा से 15 दिसंबर की सुबह फोन से बात किया कि घर आरहा हूं । दोपहर में फोन आता है डिब्बे में बैठे लोगों से मेरी विवाद हो गया है । मुझे जान से मारने की धमकी भी दे रहे है । पत्नी रेखा ने बताया कि 16 दिसंबर 2024 की रात 2 बजे GRP पुलिस का फोन आया कि आप के पति की लाश छत बिछत हालत में थाना क्षेत्र में मिली है ।
खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया । बेटे द्वारा भेजी गई डिब्बे में बैठे व्यक्ति की फोटो को बार बार इशारा करके फफक फफक रो ने लगते है पिता । यही कहते हुए पूरा परिवार रो रहा है । क्षेत्र में सन सनी फैली हुई है । पिता शंकर और पत्नी रेखा ने डिब्बे में बैठे व्यक्तियों द्वारा अनिल को मारकर ट्रेन से नीचे फेंकने की आशंका जता रहे है । मेरे बेटे को मारने वालों को फांसी की हो सजा।
error: Content is protected !!