Skip to content
nizam ansari
दिनाँक 21 दिसंबर 2024, मोबियस फाउंडेशन की आकार परियोजना के अंतर्गत जननी संस्था द्वारा बढ़नी में नसबंदी शिविर लगाकर 30 महिला नसबंदी की सुविधा दी गयी l मोबियस फाउंडेशन के राज्य प्रतिनिधि एवं परियोजना संयोजक, प्रभात कुमार ने बताया कि संस्था के संस्थापक प्रदीप बर्मन द्वारा आकार परियोजना वर्तमान में उत्तर प्रदेश के जिला सिद्धार्थ नगर में चलायी जा रही हैं|
जिसका मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन की जागरूकता और स्वीकार्यता को समुदाय में बढ़ाने पर हैं ।आगामी दिनों में यह परियोजना और जिलों में विस्तारित करने का लक्ष्य हैं आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि इस माह तक टीम द्वारा लोटन, उसका बाजार, डुमरियागंज ,जोगिया,मिठवल, इटवा ,बासी बसंतपुर,birdpur शोहरत गढ़ तथा बढ़नी स्वास्थ्य केन्द्रों पर नसबन्दी की सेवाएं दी गई|
जिसके अंतर्गत इस माह अभी तक 280 महिला नसबंदी हो गई है। और इस माह आगे भी अन्य ब्लाकों में और भी कैंप लगाने की योजना बनी है।
पी एच सी बढ़नी अधीक्षक डॉ अविनाश चौधरी ने बताया कि टीम द्वारा ब्लॉक स्तर पर यह सुविधा देकर प्रशंसनीय और महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा हैं और हमारा प्रयास रहेगा कि इस का लाभ जन समुदाय तक ज्यादा से ज्यादा पहुंचाया जा सके l
इस अवसर पर जननी टीम से जनपद प्रबंधक, देवेंद्र सिंह ने बताया कि मोबाइल काट वाहन इस जनपद के गांव गांव में जाकर इस वाहन के साथ उपलब्ध टीम के द्वारा लोगों को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक करती हैं तथा छोटा परिवार के फायदे तथा दो बच्चों में तीन साल के अंतर रखने के तरीके तथा जिसका परिवार पूरा हो गया है|
उसे स्थाई विधि अपनाने के फायदे के बारे में भी बताती हैं तथा परिवार नियोजन की अस्थाई सेवाओं को तुरंत उपलब्ध कराने का भी प्रयास करती हैं जननी टीम में मुख्य रूप से सर्जन, डॉ पी कनौजिया के साथ स्टाफ नर्स, रानी,अमृता तथा ओटी टेक्नीशियन संगजित सलाहकार आकांक्षा पाठक शामिल रहे l
error: Content is protected !!