सिद्धार्थ नगर – पनवेल ट्रेन में आज सुबह गलती से बैठी बच्चियों की तलाश जारी

अखिलेश सिंह चिल्हिया

सिद्धार्थनगर जिले की जोगी बारी निवासी दो बच्चियां अनजाने में पनवेल ट्रेन में बैठ गई हैं और अब उनका पता नहीं चल पा रहा है। बच्चियों के परिजनों ने बताया कि वे अनजाने में ट्रेन में बैठ गई हैं और अब उनकी तलाश की जा रही है।

बच्चियों की पहचान:

एक बच्ची का आधार कार्ड में फोटो लगा हुआ है।
बच्चियों की उम्र लगभग 10-12 साल है।

ट्रेन की जानकारी:

ट्रेन का नाम: पनवेल ट्रेन
ट्रेन का नंबर: नहीं बताया गया
ट्रेन का समय: सुबह 7:00 बजे गोरखपुर से चलकर पनवेल की ओर जाती है।
ट्रेन का वर्तमान स्थान: लगभग लखनऊ के करीब पहुंच रही होगी।

निकटतम जी आर पी थाना या लोकल पुलिस station par पहूंचाने की कृपा करें.

अगर किसी को इन बच्चियों के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो कृपया तुरंत संपर्क करें:

विजय कुमार: 7080669235
विशंभर निषाद: 8795135593

हमें उम्मीद है कि इन बच्चियों को जल्द से जल्द उनके परिजनों के पास पहुंचाया जाएगा।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post