डुमरियागंज – द हंस फाउंडेशन व पानी संस्थान के सहयोग से किसान दिवस कार्यक्रम का आयोजन

Amir Rizvi

डुमरिया गंज सिद्धार्थ नगर आज ग्राम पंचायत कुड़ी में द हंस फाउंडेशन व पानी संस्थान के सहयोग से किसान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें डुमरियागंज विकास खण्ड के लगभग 580 किसानों ने प्रतिभाग किया यह आयोजन किसानों के प्रति सम्मान प्रकट करने और उनके योगदान की सराहना के लिए लिए किया गया।

समारोह के दौरान कई किसानों ने अपने अनुभव साझा किए।

उन्होंने खेती में आने वाली चुनौतियों, जैसे बदलती जलवायु , मिट्टी की उपजाऊ क्षमता, अच्छे खाद एबम गुणवत्ता पूर्ण बीज और पारंपरिक विधियों की सीमाओं के बारे में चर्चा की

किसान दिवस हर साल 23 दिसंबर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है।

चौधरी चरण सिंह ने अपने पूरे जीवन में किसानों के अधिकारों और उनकी खुशहाली के लिए काम किया। यह दिन किसानों की मेहनत, उनकी समस्याओं और उनके योगदान को पहचानने का एक माध्यम है.

एक किसान ने कहा, “हम खेती के साथ-साथ अपनी ज़िम्मेदारी को समझते हैं, लेकिन हमें नई तकनीकों की जानकारी और सरकारी योजनाओं का सहयोग चाहिए।”
वहीं, एक अन्य किसान ने बताया कि किस प्रकार उन्होंने अपने खेत में नई पद्धति से फसल उगाकर बेहतर आय प्राप्त की। उनका अनुभव अन्य किसानों के लिए प्रेरणादायक रहा.
कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने किसानों को नई तकनीकों और उच्च मूल्य वाली फसलों को अपनाने की जानकारी दी।
कार्यक्रम का समापन किसानों के सम्मान में विशेष धन्यवाद और उनके लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ किया गया।

किसानों के योगदान को सराहते हुए मुख्य अतिथि श्री चंद्रभान यादव ने कहा, “आपकी मेहनत ही देश की असली ताकत है।

आधुनिक तकनीकों कोअपनाकर आप अपनी आय बढ़ा सकते हैं और देश की समृद्धि में योगदान दे सकते हैं।” अंत में प्रगतिशील किसानों को शाल देकरसम्मानित किया गया .

इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान महोखवा, गहुनियाराज परियोजना प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह , विवेक यादव,अंकुर गुप्ता ,दीपक शुक्ला एवं ISLD टीम के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post