Skip to content
जिले भर में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं और कार्यकर्ताओं का बड़ा हुजूम आज पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) चौपाल में देखा गया। यह आयोजन सामाजिक न्याय और हाशिए पर खड़े समुदायों के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समाजवादी पार्टी की प्रतिबद्धता को दोहराने के उद्देश्य से किया गया था।
kapilvastupost
कपिलवस्त विधानसभा अंतर्गत कबुलिहा चौराहे पर PDA पंचायत में सपा नेताओं ने पिछड़े और दलित वर्गों के उत्थान के लिए अपनी रणनीतियों और दृष्टिकोण को साझा किया। उन्होंने कहा कि पिछड़ा और दलित समाज भारतीय लोकतंत्र की रीढ़ हैं, लेकिन आज भी उन्हें उनके अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है।
पंचायत को संबोधित करते हुवे जिलाध्यक्ष लालजी यादव ने कहा, पिछड़े और दलित समुदाय के लोग आज भी अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी का उद्देश्य इन वंचित वर्गों को उनके संवैधानिक अधिकार दिलाना है।
डुमरियागंज स पा विधायक सैय्यदा खातून ने कहा हमारी सरकार में पिछड़े और दलितों को रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में प्राथमिकता दी गई थी। अब समय आ गया है कि हम फिर से अपनी आवाज बुलंद करें।
सिद्धार्थ नगर के पूर्व चेयरमैन व युवा नेता जमील सिद्दीकी ने कहा पिछड़े और दलित युवाओं के लिए समान अवसर सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है। समाजवादी विचारधारा का यही सार है|
उन्होंने कहा पिछड़े और दलित युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार के अवसर सुनिश्चित करने , आरक्षण नीतियों को सख्ती से लागू करने पर जोर| दलित और पिछड़े वर्ग की महिलाओं की सुरक्षा और उनके आर्थिक सशक्तिकरण पर चर्चा। दलित और पिछड़े वर्गों को सरकारी योजनाओं का वास्तविक लाभ दिलाने का आह्वान किया |
पंचायत में सपा नेताओं ने स्पष्ट किया कि पीडीए चौपाल का उद्देश्य केवल भाषण देना नहीं, बल्कि पिछड़े और दलित वर्गों को जागरूक करना और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है। चौपाल में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने अपनी समस्याएं और सुझाव साझा किए।
प्रदीप पथरकट ने कहा समाजवादी पार्टी हमेशा पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की लड़ाई लड़ती रहेगी। उन्होंने सभी वर्गों से एकजुट होकर समाजवादी विचारधारा को मजबूत करने की अपील की।
बताते चलें कि पीडीए चौपाल ने न केवल सपा के कार्यकर्ताओं को संगठित किया, बल्कि समाज के पिछड़े और दलित वर्गों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया। इस आयोजन से एक बात स्पष्ट है कि समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय और समानता की दिशा में अपनी आवाज़ को और बुलंद करेगी।
error: Content is protected !!