Skip to content
kapilvastupost
शोहरतगढ़ विधानसभा के जुडुकुईया में आज पीडीए चर्चा का आयोजन समाजवादी शिक्षक सभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
मणेन्द्र मिश्रा मशाल के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के प्रारंभ में बाबा साहब डॉ अंबेडकर और नेता जी मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण किया गया।
पीडीए चर्चा पर आयोजित जाेन,सेक्टर,बूथ प्रभारी सहित उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए मणेन्द्र मिश्रा ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी संविधान एवं बाबा साहब का अपमान करने वालों के खिलाफ हर स्तर पर आंदोलन करेगी।
देश का यह दुर्भाग्य है कि केंद्र और राज्य सरकारों ने न केवल संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया है बल्कि जनता की बुनियादी समस्याओं की उपेक्षा की है।
समाजवादी पार्टी आज 26 दिसंबर से 25 जनवरी तक पूरे विधानसभा में सेक्टरवार पीडीए चर्चा आयोजन कर सम्मानित जनता को संविधान बचाने एवं संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों के विषय में जागरूकता अभियान चलाएगी।
साथ ही सामाजिक न्याय,जातीय जनगणना, महंगाई,बेरोजगारी, आरक्षण, शोहरतगढ़ में बदहाल सड़के, भ्रामक बिजली बिल के नाम पर जनता का उत्पीड़न के खिलाफ सपाई सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे।
पीडीए चर्चा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष/पूर्व विधायक लालजी यादव ने कहा कि देश में संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है। इसके लिए पार्टी से जुड़े लोगों को संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा।
आयोजन की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष शोहरतगढ़ हरिराम यादव ने किया। चर्चा को मंचासीन पदाधिकारियों ने संबोधित किया। बैठक में राम मिलन भारती प्रदेश सचिव, मुरली धर मिश्रा पूर्व प्रत्याशी शोहरतगढ़, जिला महासचिव कमरुज्जमा ,शकील शाह जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक, जोन प्रभारी राकेश दूबे, सेक्टर प्रभारी अफजल खान, अजय चौरसिया,लवकुश सैनी,घनश्याम यादव, जयश्री गुप्ता, सुनील पाठक, विनोद, हजारी प्रसाद, कामता प्रसाद,जहूर, सेक्टर प्रभारी अर्जुन यादव, बूथ प्रभारीगण सहित अन्य क्षेत्रवासियों की उपस्थिति रही।
error: Content is protected !!