सिद्धार्थ नगर – पूर्व प्रदेश सचिव प्रभात पांडे की मत्यु की निष्पक्ष जांच और मुआवजे की मांग को लेकर के कांग्रेसजनों का विरोध प्रदर्शन

गुरु जी की कलम से 

भाजपा सरकार के कुशासन के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन: पूर्व प्रदेश सचिव स्वर्गीय प्रभात पांडे की मत्यु कीनिष्पक्ष जांच और मुआवजे की मांग को लेकर के कांग्रेस जनों ने जिला अधिकारी सिद्धार्थनगर के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया उन लोगों ने राज्यपाल को सबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी सदर को सौपा |

उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव स्वर्गीय प्रभात पांडेय की पुलिस बर्बरता के कारण हुई मृत्यु की निष्पक्ष जांच और उनके परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी सदर को सौंपा।

इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह अन्नू ने कहा, “लखनऊ में विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस द्वारा की गई बर्बरता से युवा कांग्रेस नेता की दुखद मृत्यु हो गई। कांग्रेस पार्टी इस शहीद नेता की मृत्यु की निष्पक्ष जांच की मांग करती है ताकि न्याय सुनिश्चित किया जा सके।”

पार्टी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष सादिक अहमद ने कहा, “स्वर्गीय प्रभात पांडेय के परिवार को प्रदेश सरकार एक करोड़ रुपये मुआवजा दे और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान करे। अन्यथा, कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।”

प्रदर्शन के दौरान देवेन्द्र कुमार गुड्डू, ओमप्रकाश दूबे, सुदामा प्रसाद, डॉ. प्रमोद कुमार, दिवाकर त्रिपाठी, होरी लाल श्रीवास्तव, गुल मोहम्मद, शौकत अली, शैलेन्द्र भारती, बृजेश कुमार, अकरम अली सिद्दीकी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post