Skip to content
गुरु जी की कलम से
बढ़नी सिद्धार्थनगर
बढ़नी पचपेड़वा मार्ग नेशनल हाईवे पर मोटरसाइकिल पर सवार होकर खुरहुरिया निवासी मोहम्मद रफीक 42 वर्ष आ रहा था उसके पीछे खजुरिया निवासी रामगोपाल गुप्ता उम्र 46 वर्ष वीरेश और वीरेंद्र तीनव्यक्ति एक ही मोटरसाइकिल पर चल रहे थे घरूआर स्कूल के पास पीछे वाली मोटरसाइकिल जिस पर तीन व्यक्ति सवार थे उसने आगे वाली मोटरसाइकिल को ठोकर मार दिया जिससे मोटरसाइकिल पर सवार खुरहुरिया निवासी व्यक्ति दूर जाकर के गिर पड़ा जिससे उसको चोटें लगी ।
वही पीछे वाली मोटरसाइकिल जिसपर तीन लोग सवार थे उस गाड़ी काभी बैलेंस बिगड़ गया तीनों सवार गिर पड़े और चोटिल हो गए उनमें से एक को ज्यादा चोटें लगी।
घटना के संबंध में लोगोंने इसकी सूचना एंबुलेंस को दी चारों लोगों को एंबुलेंस की सहायता स प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़नी लाया गया अस्पताल पर मौजूद डॉक्टर वर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ घायलों के प्राथमिक उपचार में लग गए इसी बीच एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई मृतक का नाम रामगोपाल गुप्ता उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम खजुरिया थाना ढेबरूआ बताया जाता है।
अन्य घायलों में से कुछ तो अपने घर चले गए कुछको उपचार हेतु सिद्धार्थनगर भेज दिया गया है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी इंचार्ज बढ़नी अमला यादव प्राथमिकस्वस्थ्य केंद्र बढनी पहुंचकर कई करवाई शुरू कर दिए हैं
error: Content is protected !!