अप्रैल महीने में 3 बार मुफ्त राशन मार्च महीने का राशन 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक कोटेदारों को बांटने के कड़े निर्देश – बृजेश मिश्र जिला पूर्ति अधिकारी

पी डी एस सिस्टम में आंकड़ों की बाजीगरी होती है 12 महीने के वितरण में कोई कोटेदार 10 तो कोई 11 बार ही वितरण कर पाता है in आंकड़ों से आगे बढ़ते हुवे स्पष्ट निर्देश जारी किये गए है तीन बार राशन बाँटने के लिए

Democrate

मार्च महीने में राशन कार्ड धारकों को केवल एक बार राशन मिलने से कार्डधारको को निराशा थी की एक ही बार राशन वितरण किया गया है लेकिन अप्रैल माह में राशन कार्ड धारकों को 3 बार मुक्त राशन दिया जाएगा मार्च माह में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाले राशन का वितरण चुनाव की वजह से नहीं हो पाया था।

अप्रैल माह में 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक प्रथम बार राशन दिया जाएगा,, 12 अप्रैल से 20 अप्रैल तक द्वितीय बार राशन दिया जाएगा और 22 अप्रैल से 30 अप्रैल तक तृतीय बार राशन दिया जाएगा प्रथम बार कार्ड धारकों को तेल चना और नमक भी दिया जाएगा क्योंकि प्रदेश सरकार द्वारा 3 महीने बढ़ा दिया गया है |

अप्रैल मई-जून तक  तेल चना नमक राशन के साथ फ्री में मिलता रहेगा योगी सरकार का राशन कार्ड धारकों के लिए अप्रैल माह में 3 बार मुफ्त राशन देने का ऐलान किया है, जिससे राज्य के लोगों के बीच एक खुशी का माहौल बन गया है |

दरअसल मार्च महीने में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाले राशन का लाभ नहीं मिल पाया था चुनाव के वजह से राशन नही उठा पाए थे ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने अप्रैल माह में तीन बार राशन मुफ्त में देने का ऐलान किया है |

जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश मिश्र ने बताया कि अप्रैल माह में राशन कार्ड धारकों को तीन बार मुफ्त राशन दिया जाएगा पहली किस्त 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक प्रति यूनिट 5 किलो राशन। दूसरी बार मे 12 अप्रैल से 20 अप्रैल तक फ्री में राशन दिया जाएगा तृतीय बार में राशन 22 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दिया जाएगा राशन उपभोक्ता अपने कोटेदार की दुकानों पर समय से पहुंचकर अपना अपना राशन सरकार द्वारा जो फ्री में उपलब्ध कराया जा रहा है उसे उठाकर। लाभान्वित हो|

जिला आपूर्ति अधिकारी ने कहा कि राशन वितरण में मनमानी करने वाले कोटेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी |आपको बता दें कि कोरोना काल में केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की गई थी जिसमें राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलो तक राशन बांटा जाता है।

बताते चलें कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना  के तहत  राज्य में राशन वितरित किया जाता है जिसमें लोगों को नमक,तेल और चने की दाल आदि जरूरी राशन मुफ्त में बांटा जाता है राशन कार्ड धारक समय से पहुंचकर कोटेदारों के यहां अपना अपना राशन उठाएं। किसी तरह की समस्या होने पर सीधे I G R S के माध्यम से या ऑनलाइन शिकायत जरूर करें |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post