Skip to content
Kapilvastupost
इटवा थाना क्षेत्र के इटवा-डुमरियागंज मार्ग पर रगड़गंज के पास रविवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक के पत्नी की तहरीर पर केस दर्जकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर मृतक युवक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
इटवा थाना क्षेत्र के मनिकौरा गांव निवासी पवन कुमार अग्रहरि (35) पुत्र जग्गू लाल गल्ले का कारोबार करता था। रविवार रात में वह घर से किसी काम से चौखड़ा की तरफ गया हुआ था। वापस लौटते समय रगड़गंज के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक समेत उसे रौंद दिया। हादसे में वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों की मदद से उसे इटवा सीएचसी ले जाया गया।
जहां डॉक्टरों ने पवन कुमार को मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी होते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थानाध्यक्ष इटवा श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक की पत्नी रेनू की तहरीर पर केस दर्जकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
error: Content is protected !!