Skip to content
सिद्धार्थ नगर: गांव में लूट की धमकी, पेड़ पर चस्पा मिला नोटिस, प्रशासन पर सवाल
Kapilvastupost
सिद्धार्थ नगर के एक छोटे से गांव में दहशत का माहौल है। गांव के मुख्य चौक पर एक पेड़ पर चस्पा किए गए नोटिस ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है।
इस नोटिस में गांव को लूटने की खुली चेतावनी दी गई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह घटना न केवल उनकी सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है, बल्कि प्रशासन और सत्ता की नाकामी को भी उजागर करती है।
त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के चौनियां गांव में रविवार को लूट करने की धमकी भरा पोस्टर पेड़ में चस्पा किया गया मिला। मामले की जानकारी होने के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के चौनियां गांव में रविवार को गांव के पूरब प्राथमिक विद्यालय जाने वाले रास्ते पर एक आम के पेड़ पर एक सूचना लिखा पोस्टमर चस्पा मिला।
जब लोग करीब जा कर देखे तो उसमें चौनियां गांव में मंदिर के सामने वाले घर में सात जनवरी को रात 12 बजे लूटने की बात लिखी गई थी।
साथ ही जो करना है कर लो जैसी धमकी भी है। पेड़ पर चस्पा पत्र देख ग्रामीण दहशत में है। गांव के श्याम बिहारी पाण्डेय, अनिल, काजू आदि ने बताया कि धमकी भरा पोस्टर देखने के बाद हम लोग डरे हुए हैं।
हम लोग रात जगी कर पहरा देंगे और पुलिस की मदद भी मांग कर रहे हैं।
सीओ सुजीत कुमार राय ने कहा कि कुछ अराजकतत्वों की ओर से भयभीत करने के लिए इस तरह की हरकत की गई है। पुलिस रात में गश्त कर रही है। सतर्क रहें,आफवाहों पर ध्यान न दें।
error: Content is protected !!