सिद्धार्थ नगर – सी एच सी अधीक्षक को जान से मारने की धमकी देने के मामले में चार लोगों पर केस
Kapilvastupost
बेंवा सीएचसी पर एक मरीज को निजी अस्पताल भेजने की मांग को लेकर स्टॉफ व मौके पर पहुंचे सीएचसी अधीक्षक व अन्य कर्मियों के साथ काफी देर तक दुर्व्यवहार करने बाद में जान से मारने की धमकी देने व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने को लेकर चार लोगों को पुलिस ने नामजद किया है। केस दर्ज करने की कार्रवाई सीएससी अधीक्षक डॉ.विकास चौधरी की तहरीर पर की गई है।
सीएचसी अधीक्षक की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया है कि 29 दिसंबर की शाम सात बजे मनोज वर्मा निवासी चकचई थाना भवानीगंज अपने तीन साथियों विकास वर्मा पुत्र सालिग राम निवासी हिसामुद्दीनपुर थाना भवानीगंज, देवांग मिश्र परसोहिया मिश्र थाना सोनहा जिला बस्ती, आनंद वर्मा पुत्र अटल बिहारी वर्मा निवासी रसूलपुर थाना खोड़ारे जिला गोंडा के साथ सीएचसी बेंवा आए।
उस समय मैं अपने कक्ष में मौजूद था। वह लोग बेंवा चौराहा पर स्थित आशीर्वाद अस्पताल में एक मरीज को न भेजने को लेकर स्टाफ राधा चौधरी से उलझ गए और अपशब्द कहने लगे।
शोर सुनकर मैं अन्य कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचा तो दुर्व्यवहार करने लगे और जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान सरकारी काम बाधित रहा। मरीजों को दिक्कतें आई।
पुलिस ने अधीक्षक की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 221, 352, 351(3) के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
S P DR ABHISHEK MAHAJAN