सिद्धार्थ नगर – छत के कुण्डे से लटकता मिला युवक का शव

गुरु जी की कलम से

जिले के थाना क्षेत्र चिल्हियां अन्तर्गत ग्राम पंचायत परसिया में बुधवार देर शाम एक युवक ने आत्महत्या कर ली है।

घर के अन्दर छत के कुण्डे से लटकता हुआ उसका शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि युवक का मानसिक हालत ठीक नहीं थी और वह घरवालों के गैर मौजूदगी में यह कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

वहीं मृतक की पहचान परसिया गांव निवासी नरेश 24 वर्ष के रूप में हुई है। मृतक के पिता घमालू ने चिल्हियां पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसके पुत्र नरेश की शादी लगभग दो साल पहले शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के कुशमहरिया में हुई थी, लेकिन पुत्र नरेश की मानसिक हालत ठीक नहीं होने की वजह से उसकी पत्नी मायके में रहती थी।

बुधवार को नरेश दिहाड़ी मजदूरी करने शोहरतगढ़ गया था और घर के अन्य परिजन गांव में ही एक ब्रम्हभोज में चले गये थे।
देर शाम नरेश कब घर आया और छत के कुण्डे में फंदा लगाकर जान दें दी।

उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा है। ब्रम्हभोज से घर लौटने पर नरेश का शव छत के कुण्डे में मफलर के लगे फन्दे से लटकता मिला है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चिल्हियां थाने के थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद ने बताया कि तहरीर के आधार लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जायेगी।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post