Skip to contentKapilvastupost
शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के जुगडीहवा मोड़ और टोल प्लाजा के बीच शाम लगभग 6 बजे एक भयंकर सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
एक बाइक सवार वसीम उम्र 20 वर्ष पुत्र हसन रजा व अंकित चौधरी उम्र 24 वर्ष पुत्र प्रकाश चौधरी धनौरा अपने गांव आ रहे थे इसी बीच सामने से एक बाइक पर सवार दो युवक टोल प्लाजा की तरफ से आ रहे थे जिस पर रियाज व एक अन्य युवक नेपाल के सोठौली गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
इस भयंकर सड़क हादसे में वसीम पुत्र हसन रजा निवासी धनौरा थाना शोहरतगढ़ और रियाज निवासी सोठौली जिला तौलिहवा नेपाल की मौत हो गए।
रियाज के साथ बाइक पर सवार युवक की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
धनौरा निवासी अंकित की हालत ठीक है उसका इलाज सी एच सी शोहरतगढ़ पर चल रहा है।
error: Content is protected !!