Skip to content
सिद्धार्थ नगर ने कानपुर को 18 रनों से हराया
मानस श्रीनेत को मन ऑफ द मैच का खिताब
Nizam Ansari
शोहरतगढ़, कस्बा के वीरेंद्र ग्रामीण स्टेडियम छतहरी शोहरतगढ़ में चल रहे गौतम बुद्ध ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में छठवें दिन तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच सिद्धार्थनगर व कानपुर के बीच खेला गया।
गौतम बुद्ध ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि डॉ. चंद्रेश उपाध्याय ने कहा:
शोहरतगढ़ का यह टूर्नामेंट न केवल खेल को बढ़ावा देने का एक मंच है, बल्कि युवाओं को एकजुट करने और खेल भावना को प्रोत्साहित करने का एक अनोखा अवसर भी प्रदान करता है।
क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो अनुशासन, मेहनत और टीम वर्क का प्रतीक है। मैं इस आयोजन समिति को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने इस भव्य टूर्नामेंट का आयोजन किया।
मैं सभी प्रतिभागी टीमों को शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि यह टूर्नामेंट नई प्रतिभाओं को सामने लाने में मदद करेगा। खेल को खेल की भावना से खेलें और अपने प्रदर्शन से सभी को प्रेरित करें।
जिसमें कानपुर के कप्तान धनंजय यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिद्धार्थनगर के बल्लेबाज मानस सिंह के शानदार 98, सत्य प्रकाश यादव के नॉट आउट 57 व चित्रांश श्रीवास्तव के नाबाद छह रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 02 विकेट खोकर 201 रन बनाये।
लक्ष्य का पीछा करने कानपुर की टीम की शुरुआत पांच ओवर के खेल तक काफी शानदार रही।
लेकिन ग्यारह ओवर की खेल तक जाते जाते सैकड़ा पार करने और छह विकेट का नुकसान टीम को मंहगा पड़ा।
जीतू कश्यप की शानदार 58, पंडित लव गर्ग ने 31, ध्रुव तोमर के शानदार 32 रनों के योगदान से निर्धारित 20 ओवर में 183 रन बनाकर टीम खिलाड़ी आल आउट हो गये। सिद्धार्थनगर की तरफ से हर्षित मौर्या ने तीन, संदीप पासवान ने तीन, पन्नू सरोज ने तीन व वत्सल सिंह ने एक विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच सिद्धार्थनगर के मानस सिंह को दिया गया। शुक्रवार के मैच के मुख्य अतिथि डॉ. चन्द्रेश उपाध्याय रहे।
इस अवसर पर सिद्धार्थनगर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष श्याम सुन्दर चौधरी, महामंत्री शोहरतगढ़ चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अम्बिका त्रिपाठी, विवेक त्रिपाठी, विपिन त्रिपाठी, मनीष श्रीवास्तव, संजय कौशल, श्यामसुंदर चौधरी, पप्पू यादव, राजेश उपाध्याय, सुनील अग्रवाल,आशीष, धर्मेंद्र, प्रयाग भास्कर आदि मौजूद रहे।
error: Content is protected !!