सिद्धार्थ नगर – भारतीय गोरखा सैनिक से भरता नेपाल सीमा पर चेकिंग के दौरान दुर्व्यवहार से बॉर्डर पर तनाव की स्थित

गुरू जी की कलम से

भारतीय सेना में तैनात नेपाली जवानों को नेपाल के कपिल बस्तु जनपद के कृष्ण नगर पर नेपाली प्रहरी ने चेकिंग के लिए रोककर उनके साथ दुर्व्यवहार किया सेना।

सेना के कैन्टीन से  कुछ सामान घर ले जा रहे सामानों को अवैध बताते हुए कई समानों को नेपाली प्रहरी ने जब्त कर कृष्णा नगर भंसार को सुपुर्द कर दिया।

नेपाल में खिचड़ी का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है यह नेपालियों के लिए प्रमुख त्यौहार है त्योहार को ध्यान में रखते हुए भारतीय क्षेत्र मैं रोजी रोटी कमाने वाले नेपाली लोग छुट्टियों लेकर नेपाल में अपने अपने घर जाते हैं।

गोरखा रेजिमेंट के जवान भी छुट्टी लेकर के अपने घर त्यौहार मनाने जा रहे थे यहां भारत नेपाल सीमा परीक्षित स्थित बहिनी बॉर्डर होकर हुए कृष्णा नगर बॉर्डर से नेपाल में प्रवेश कर रहे थे की नेपाल प्रहरी ने उन लोगों को बॉर्डर पर रोक कर तलाशी के बहाने दुर्व्यवहार भी किया।

भारतीय सेना के जवानों के साथ दुर्व्यवहार होने की घटना की जानकारी होते ही भारत नेपाल सीमा पर तैनात भारत के सुरक्षा बलों एवं पुलिस में भारी नाराजगी, दिखाई पड़ी जिससे बॉर्डर पर तनाव की स्थिति बन गई।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
05:34