Skip to content

Amir Rizvi
डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के कस्बा हल्लौर में रसूले खुदा के दामाद हज़रत अली के जन्म दिवस पर महफिल मीलाद का सिलसिला जारी रहा जिसमे सोमवार शाम से महफिल का आयोजन किया गया जामा मस्जिद हल्लौर में हज़रत अली की विलादत पर जश्न का आयोजन किया गया ।
सबसे पहले कलामे इलाही से महफिल का आगाज़ हुआ उसके बाद शायरों ने अपने-अपने कलाम पढ़ खूब वाह वाही बटोरी इसी कड़ी में मोहम्मद पत्रकार के गरीब खाने पर महफिल का आयोजन किया गया दूसरे दिन भी नमाजे सुबह के बाद महफिल का सिलसिला शुरु हुआ नमाजे ज़ोहर के बाद जुलूसे हैदरी हल्लौर मार्ग से होता हुआ डुमरियागंज पहुंचा वहां से जुलूस जाफर मार्केट पहुंचा जहां पर महफिल का आयोजन हुआ।
शायरों ने हज़रत अली की शान में अपने-अपने कलाम पढ़कर खूब वाह वाही बटोरी सामूहिक भंडारे का भी आयोजन किया गया महफिल खत्म होने पर इनामात दिए गए।
इसी कड़ी में मस्जिद ए सानिए ज़हरा में मौला अली की विलादत पर महफिल का आयोजन किया गया सबसे पहले कलामे इलाही से महफिल का आगाज़ किया गया ।
उसके बाद मौला अली की शान में शायरों ने कसीदे पढ़े मौला अली के फज़ाएल पर मौलाना आदिल साहब ने रौशनी डाली महफिल के खत्म होने पर लोगों ने गले मिलकर आपस में बधाई दी।
error: Content is protected !!